कोरबा। बीते दिन शहर के बुधवारी वीआइपी रोड पर 10 फीट लंबे अजगर को देख लोग घबरा गए। अजगर को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ सड़क पर इकट्ठा हो गई थी। इंडियन रॉक पाइथन के नाम से पहचाने जाने वाले अजगर को रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी पहुंचे। स्नेक कैचरद्य जितेंद्र सारथी ने अजगर को पकड़ लिया और उसे लोगों को भी दिखाया।
उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए अजगर यहां पहुंचा होगा। बारिश के बाद ठंड के आ जाने से कोरबा के रिहायशी इलाकों में सांपों का निकलना जारी है। जितेंद्र सारथी ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। लोगों ने बताया कि अजगर को देखने के लिए सड़क पर भीड़ लग गई थी। लोग दूर से ही उसकी फोटो और वीडियो बना रहे थे।