रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रुद्रगुरु के सरकारी आवास पर आज अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी गई दोनों मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार जिस समय सरकारी बंगले में आग लगी थी, उस समय पूर्व मंत्री रुद्रगुरू बंगले पर ही मौजूद थे। उसी समय आग लगने की सूचना मिली, जिससे सरकारी अमले में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद पूर्व मंत्री बाहर निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि की जानकारी नहीं मिली है।
कई दस्तावेज जलकर खाक :
कंप्यूटर रूम में आग लग गई थी, जिससे अलमारी में रखे सभी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए। किन कारणों से आग लगी है। अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि बंगले को खाली करने का काम चल रहा है। सभी मंत्री और पूर्व विधायक अपने बंगले खाली कर रहे है।