नववर्ष का स्वागत बढ़ते कदम ने मानव सेवा से किया, लोगों की जान बचाने के लिये करवाया रक्तदान।

रायपुर : जहाँ कई लोगों ने नशे में झूमते हुये और मस्ती करते हुये अपना नया वर्ष मनाया, तो कई लोगों ने मंदिरों में दर्शन और पूजा पाठ करके नववर्ष का स्वागत किया, वहीँ सामाजिक संस्था बढ़ते कदम द्वारा जनकल्याण हेतु रक्तदान के जरिये मानव हित में रक्तदान करवाकर नववर्ष का स्वागत किया। संस्था के द्वारा बीते 15 वर्ष से लगातार रक्तदान करवाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभा रही है। जिसके तहत समय समय पर विभिन्न स्थानों पर ब्लड बैकों के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाकर हजारों यूनिट रक्तदान करा चुकी है । रक्तदान योजना के प्रभारी बंटी जुमनानी,यथार्थ गुरुबक्षाणी एवं राजू नत्थानी नें बताया कि नववर्ष के स्वागत में 31 दिसम्बर की शाम मरीन ड्राइव तेलीबांधा में एवं 01 जनवरी की शाम मिनी मरीन ड्राइव श्याम नगर में विशाल ब्लड कैम्प लगाकर क्रमशः 80 यूनिट व 61 यूनिट रक्तदान कराया गया। इस तरह कुल 141 यूनिट रक्तदान हुआ।

संस्था के संयोजक इंद्र डोडवानी एवं मीडिया प्रभारी राजू झामनानी द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि दोनों रक्तदान दिवस में युवाओं ने विशेष उत्साह दिखाया, साथ ही महिलाओं की जागरूकता आश्चर्यजनक रही, हर चौथी महिला रक्तदाता के रूप में प्रस्तुत हुई। श्री सतीश पमनानी जी द्वारा अपने 50वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान किया गया, तो वहीँ श्री सागर बत्रा जी द्वारा अपने पिताजी के जन्मदिन की खुशी में रक्तदान किया गया। कई कपल्स नें संयुक्त रक्तदान करते हुवे नववर्ष की खुशियाँ हासिल करते हुवे साल के प्रथम दिवस को यादगार बनाया।

रक्तदान शिविर में विभिन्न समाजसेवियों एवं प्रशासनिक पदधिकारियों नें अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई,जिनमें मुख्य रूप से माननीय विधायक पुरंदर मिश्रा जी,भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल जी,लोकेश कावड़िया जी,भाई साहब मनोहर लाल उदासी जी,छापरू पंचायत प्रमुख श्री आसनदास पिदवानी ,समाजसेवी प्रकाश बजाज, सुनील कुकरेजा, अशोक गुरुबक्षाणी, नँदलाल मुलवानी, जगदीश चंदनानी, बसंत रोहरा, रतनलाल सोनी, राजकुमार मंगतानी, आदि अनेक संस्था सेवादार व ब्लड बैंक टीम रही। संस्था प्रवक्ता किशोर पंजवानी व सुंदर बजाज ने 26 जनवरी को भी एक विशाल ब्लड डोनेशन कैंप लगने की जानकारी दी। जनमानस से अपील की कि एक रक्तदान से 3 जिंदगियां बचाने की इस सर्वश्रेष्ठ मुहिम का हिस्सा जरूर बनें ।
आइये रक्तदान स्वयं भी करें और कराएँ भी।