छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान का असरः कल होगी बारिश, बिलासपुर और बस्तर संभाग वाले हो जाएं अलर्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का असर दिखेगा। मौसम विभाग ने कल यानी की 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में आंशिक बादल छाएं रहेंगे और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और बिलासपुर संभाग के जिले रहने की संभावना है।

रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि, चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ पिछले 6 घंटे में 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी- उत्तर तमिलनाडु के तट-पुडुचेरी तट के पास त्रिंकोमाली से 350 किलोमीटर दूर, जाफना से उत्तर उत्तर पूर्व में 250 किलोमीटर दूर, मामल्लापुरम से दक्षिण पूर्व की ओर 135 किलोमीटर दूर, चेन्नई से दक्षिण दक्षिण पूर्व की ओर 170 किलोमीटर दूर स्थित है।

इस चक्रवाती तूफान के उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए उत्तर तमिलनाडु पुडुचेरी और उससे लगे दक्षिण आंध्र प्रदेश के पास पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच मामल्लापुरम के पास टकराने की संभावना है। भूमि पर टकराते समय इसकी हवा की गति 65 से 75 किलोमीटर के आसपास रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
प्रदेश में कल दिनांक 10 दिसंबर को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में कल आंशिक रूप से बादल रहने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले में रहने की सम्भावना है ।