सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, मामले को लेकर पीड़ित ने उठाया ये कदम….।

रायपुर : प्रशांत सोनी नाम के व्यक्ति ने लोगों को नौकरी लगवाने के नाम लाखों रूपये ठग लिये, जिसको लेकर अब पीड़ित अपने पैसे वापस मांग रहे है तो वह पैसे देने के लिये मना कर रहा है। प्रशांत सोनी ने मंत्रालय और अन्य सरकारी विभाग में अपनी ऊंची पहुंच बताकर नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से लगभग 12 लाख रुपये ठग लिये। जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों से पैसे की मांग की तो आरोपी बोरियाखुर्द मोती नगर झंडा चौक निवासी प्रशांत सोनी ने पैसे देने से मना कर दिया।

इस घटना को लेकर पीड़ितों ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। घटना को लेकर बजरंग चौक निवासी नंदनी धीवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसके अनुसार नंदनी और नीलकंठ गोंड़, गीता देवांगन, घनश्याम देवांगन, मीनाक्षी मिश्रा, सुरेखा शोरी से आरोपी ने मंत्रालय एवं अन्य विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर नकद, फोन पे, चेक के माध्यम से 12 लाख रुपये ले लिए। लेकिन नौकरी का कोई इंतजाम नहीं किया, लम्बा समय बीतने के बाद पीड़ितों को शक हुआ तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, जहाँ आरोपी ने पैसे लौटाने से मना कर दिया।

आरोपी से पैसे वापस मांगने पर करता रहा टालमटोल :

पीड़ितों में नंदनी धीवर डेढ़ लाख रुपये, सुरेखा शोरी एक लाख 72 हजार रुपये, मीनाक्षी मिश्रा दो लाख 50 हजार रुपये, गीता देवांगन ने तीन लाख 20 हजार रुपये, नीलकंठ गोंड़ ने एक लाख 40 हजार रुपये दिए थे। नौकरी नहीं लगने पर सभी ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करता रहा। इसके बाद पीड़ित लगातार परेशान होते रहे और अब उन्होंने पुलिस से आरोपी की शिकायत कर दी है।