प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भोईपारा नवनाथ मढ़ी में वर्सी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन।

रायपुर : नाथ सम्प्रदाय के नौ गुरुओं को नवनाथ कहा जाता है। इनकी पूजा व्यक्तिगत रूप में तथा सामूहिक रूप में भी की जाती है। इसी से सम्बंधित मंदिर राजधानी रायपुर के भोईपारा में स्थित है, जिसे सिन्धी समाज के लोग सम्हालते है। यहाँ मुख्य देवता के रूप में देवी माता विराजमान है, जिसके साथ अन्तिम गुरु भी विराजित है। उसी के अंतर्गत प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गुरू नवनाथ मढ़ी भोईपारा, रायपुर में 12 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक धुमधाम से वर्सी महोत्सव नाथ संप्रदाय के योगी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा, जिसमें संतो की शीतल वाणी एवं भजन किर्तन के द्वारा सत्संग को निहाल किया जायेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा 12 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी,

जिसमें योगी श्री शमशेरनाथ जी, योगी श्री फूलनाथ जी एवं योगी श्री किशननाथ जी के सानिध्य में कार्यक्रम आरंभ होगा एवं शाम 4 बजे से कार्यक्रम में इष्ट अराध्य देव श्री झूलेलाल सांई जी का बाहराणा साहेब एवं शहर की मशहूर संगीत पार्टी श्री दीपक उदासी एवं पार्टी रायपुर द्वारा रात्रि में भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 13 एवं 14 जनवरी को सुशील एण्ड पार्टी, कटनी द्वारा संगीत का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के अंत में भगवान झूलेलाल जी से विश्वशांति एवं छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्धि एवं जनकल्याण हेतु प्रार्थना (पल्लव साहिब) कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम के तीन दिवसीय दिन में 12, 13 एवं 14 जनवरी दोपहर में 12 से 3 बजे तक आम भण्डारा का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी कार्यक्रमों में आप सभी सादर आमंत्रित है। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री पवन वाधवा श्री हरीश सचदेव श्री माधव सचदेव एवं दीपक केवलानी ने दी।