रायपुर : शराब के शौकीनों के लिये शराब दुकानों की जानकारी बहुत ही अहमियत रखती है, बिलकुल ऐसे ही जैसे रेलयात्रियों के लिये रेलवे की और बैंक ग्राहकों के लिये बैंकों की। अब खबर है कि छत्तीसगढ़ में इस महीने यानी जनवरी में तीन दिन शराब दुकानें बंद रहेंगी। अलग-अलग तारीखों में सभी देशी-विदेशी मंदिरा दुकानों को बंद करने का आदेश जिला कलेक्टरों के द्वारा जारी किया जा रहा है। जारी आदेश के अनुसार 22, 26 और 30 जनवरी को प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया हैै। जिसके तहत शराब दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश पूरे राज्य की दुकानों पर लागू होगा।
आपको जानकारी दे दें कि दो दिन पहले ही 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन आयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। इसे लेकर देशभर में प्रसन्नता का माहौल है। वहीँ छत्तीसगढ़ में इस दिन भव्य रामोत्सव भी मनाया जायेगा। इसे लेकर सरकार ने राज्य में शुष्क दिवस घोषित कर शराब दुकानों को बंद करने फैसला लिया है।
दूसरी ओर हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन 30 जनवरी को सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। धमतरी जिला कलेक्टर ने आज आदेश जारी कर दिया है। मीडिया को बताया गया कि उक्त दिवसों में धमतरी जिले के सभी देशी मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान, कम्पोजिट मदिरा दुकान, प्रिमियम शॉप, एफ.एल. 3 बार, एफ.एल.4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के लिये शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी।