मुमताज से भी ज्यादा खुबसूरत है उनकी बेटियां नताशा और तान्या माधवानी, जानिये क्या करती है दोनों?

बॉलीवुड : 70-80 के दशक में आज के बुजुर्ग उस समय के युवा मुमताज के दीवाने होते थे, उस समय फिल्मों का बहुत बड़ा क्रेज था, मनोरंजन के कोई साधन भी नहीं थे, लोग फ़िल्मी पत्रिकाओं को पढ़कर और उनमें छपे हीरोइनों के चित्र देखकर दिल बहला लेते थे। साल 1974 में  मुमताज़ ने NRI बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने जमे-जमाए एक्टिंग करियर को ठोकर मारकर मुमताज़ पति के साथ विदेश शिफ्ट हो गई थीं। मयुर माधवानी के साथ शादी करने के बाद मुमताज़ दो बेटियों की मां बनीं और अपनी पूरी जिंदगी दो बेटियों के नाम कर दी। उनकी बड़ी बेटी का नाम नताशा माधवानी है तो छोटी बेटी का नाम है तान्या माधवानी है। आज बेटियों और नाती-नातिन से भरा पूरा है मुमताज का घर परिवार। चलिए करते हैं मुमताज़ के परिवार से मुलाकात।

बेहद खूबसूरत हैं मुमताज की दोनों बेटियां :

नताशा और तान्या माधवानी को खूबसूरती अपनी मां से विरासत में मिली है। ये दोनों किसी बॉलीवुड हसीना से कम खूबसूरत नहीं हैं नताशा और तान्या। खूबसूरती के मामले में तो तान्या के सामने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे अभिनेत्रियां भी फिकी हैं। फिर भी मुमताज की दोनों ही बेटियों ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चल कर फिल्मी दुनिया में एंट्री नहीं की। दोनों ने अपने क्षेत्र फ़िल्मी दुनिया से हटकर चुने।

मुमताज की बड़ी बेटी नताशा माधवानी :

सबसे पहले नताशा माधवानी की बात करते हैं। नताशा बॉलीवुड एक्ट्रेस भले ही ना हों लेकिन स्टार वाइफ ज़रुर हैंं। नताशा की शादी बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान से हुई है। नताशा और फरदीन 13 दिसंबर साल 2005 को शादी के बंधन में बंधे थे। स्टार डॉटर और स्टार वाइफ होने के बावजूद भी नताशा मीडिया से फ्रेंडली नहीं हैं और ना ही लाइमलाइट के मजे करती हैं। नताशा को मीडिया अटैंशन से दूरी बनाए रखना ही पसंद है। उन्हें फरदीन खान के साथ पब्लिक इवेंट और पार्टीज़ अटैंड करते हुए भी कम ही देखा गया है। ये आमतौर पर अपने परिवार के साथ ही रहती है। फरदीन खान के फैमिली फ्रेंड ने बताया था कि दोनों के रिश्ते में तब कड़वाहट आ गई थी जब नताशा और फरदीन के बीच अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर अनबन हो गई थी। नताशा चाहती थीं कि उनके बच्चे दुबई में पढ़ाई करें और फरदीन चाहते थे कि वे मुंबई में पढ़ाई करें। मामला तलाक तक पहुँच गया था, लेकिन अब सब ठीक है।

मुमताज की छोटी बेटी हैं तान्या माधवानी :

अब बात करते हैं मुमताज की छोटी बेटी हैं तान्या माधवानी की। तान्या ने भी फिल्मों में कदम नहीं रखा है, फिर भी वो सोशल मीडिया स्टार हैं। तान्या भी दो बच्चों की मां हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले में वो बॉलीवुड अभिनेत्रियों की छुट्टी कर देती हैं। खास बात तो ये है कि तान्या शादीशुदा हैं और दो बच्चों की मां भी है। वो बात अलग है कि तान्या की सुपर फिट बॉडी और उनकी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें देखकर कोई इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता। वो बला की खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही वो अपनी खूबसूरती और फिटनेस का पूरा ख्याल भी रखती हैं। बात करें तान्या माधवानी की शादीशुदा जिंदगी की, तो बता दें कि तान्या ने साल 2015 में अपने विदेशी बॉयफ्रैंड ‘मारको सिलिया’ के साथ शादी की थी। मारको लंदन के मशहूर हॉटेलियर और डेवलेपर हैं। तान्या ने अपने पापा के व्यापार इ हाथ बंटाती है। वो उनकी कंपनी में अहम जिम्मेदारियां निभाती हैं। तान्या और मारको अब दो बच्चों के माता-पिता भी बन गए हैं। उनके बच्चों के नाम  Leonidas और Kylian है। तान्या अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां मुमताज़ के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में मां-बेटी की जबरदस्त बॉन्डिंग भी साफ देखने को मिलती है।