रायपुर : सत्ताधीन पार्टी भाजपा के घोषणा पत्र में सबसे ज्यादा ध्यान “महतारी वंदन योजना” पर है, इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता है, इस योजना को लेकर यही माना जा रहा है कि इस बार भाजपा को सत्ता दिलाने में मुख्य योगदान महिलाओं का है, इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। उनके खाते में 12 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। राज्य सरकार के अनुपूरक बजट में राशि की व्यवस्था कर ली गई है। मुख्यमंत्री कबीरधाम के ग्राम कुसुमघटा में आयोजित किसान सम्मेलन और अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने आधुनिक तकनीक से संचालित मां रूखमणी गुड़ उद्योग का शुभारंभ किया और कहा कि संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी का हर वादा पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने मोदी की गारंटी पर जो विश्वास किया है, उसके लिए आप सबका धन्यवाद है। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो चूका है।
साय ने कहा कि हमारी सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य से खरीदी की जा रही रही है, जल्द ही बोनस की राशि भी प्रदान की जाएगी। सरकार बनते ही 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी है। 25 दिसंबर को 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस दिया।
इनको मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ :
महतारी वंदन में जो रकम महिलाओं की मिलेगी उसको लेकर महिलायें काफी आश्वस्त है उनको झटका मिल सकता है, एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में 80 लाख विवाहित महिलाएं हैं। जिनमें से 20 प्रतिशत महिलाएं उच्च आय वर्ग की महिलाएं हैं जो महतारी वंदन योजना के दायरे से बाहर हो सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है, यदि ऐसा होता है तो यह महिलाओं के लिये छल होगा, एक माह में एक हजार रूपये की रकम कुछ खास मायने नहीं रखती, लेकिन उच्च आय वर्ग कि वो महिलायें जो अपने गृहकार्यो के बाहर नहीं जा पाती, उनके लिये यह रकम एक भावनात्मक जुड़ाव है ना कि कोई लालच।
इस मुद्दे पर आम लोगों से बातचीत में माचिस मीडिया को ये विचार लोगों से मिले, उनका कहना था कि रूपये मायने नहीं रखते बल्कि भावना मायने रखती है, जिसे लेकर शिवराज सिंह चौहान के लिये बहनें रो पड़ी क्यूंकि इन योजनाओं के जरिये आम जनता का उनसे जुड़ाव बना था। यहाँ तक की गरीब वर्ग की कुछ महिलाओं ने कहा कि हमने भी इस योजना की लालच में वोट नहीं दिया, बल्कि महिलाओं के सम्मान के नाते हमने वोट दिया, जिसमें राज्य की उन्नति और महिलाओं के मान – सम्मान को ध्यान में रखा गया था। आपको बता दें कि अभी तक इस योजना को लेकर स्पष्ट नियम नहीं आ पाए है, सरकार द्वारा योजना को अंतिम रूप देने के पश्चात् ही सब स्पष्ट हो पायेगा।
नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई दृढ़ता से जारी रहेगी : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नक्सलियों से दृढ़ता के साथ लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने बलिदानी प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का के बलिदान पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल स्वजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक्का डीआरजी के जवान थे। बीजापुर के गंगालूर थाने में ग्राम कावड़गांव हिलोरी में नक्सलियों द्वारा किए ब्लास्ट के दौरान 29 दिसंबर को घायल हुए थे, उन्हें इलाज के लिए राजधानी के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका देहावसान हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्का ने अपने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है। नक्सलियों को लेकर सरकार अब आर-पार के कदम उठाने के लिये प्रयासरत है।