व्यापारिक : इस समय जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की इकॉनोमी बूम कर रही है, उसमें देश के बड़े कॉर्पोरेट का बहुत बड़ा हाथ है, जिसमें सभी कम्पनियाँ शेयर मार्केट में लगातार अपने शेयरधारकों को बहुत बड़ा लाभांश दे रही है, उन्हीं में भारत की इकॉनोमी का असर विश्वस्तर पर पड़ रहा है। इसमें टाटा और अडानी के शेयर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दे रहे है। वहीँ अडाणी ग्रुप की कंपनियों की ओर से शानदार रिजल्ट देने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को अडाणी ग्रुप से जुड़ी दो कंपनियों ने अपने रिजल्ट जारी किए है। आपको बता दें कि अडाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 65 प्रतिशत बढ़कर 2,208 करोड़ रुपये पहुंच गया है, इसका शेयर लगभग 18 माह पहले 700/- के नीचे था जो अब बढ़कर 1200/- पहुँच गया है, वहीँ आने वाले 6 माह में इसका लाभांश 400 से 600 तक बढ़ने की भरपूर सम्भावना है। वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का शुद्ध लाभ बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है। आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयर पर इस दमदार नतीजे का असर देखने को मिल सकता है। शेयर में तेजी आ सकती है।
अडाणी एंटरप्राइजेज का लाभ दोगुना हुआ :
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का शुद्ध लाभ बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है। अरबपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी ने कहा कि उसके मजबूत प्रदर्शन में नवीकरणीय ऊर्जा, हवाई अड्डों और सड़क व्यवसायों का विशेष योगदान रहा है। कंपनी ने बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में उसका शुद्ध लाभ 1,888 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 820 करोड़ रुपये था। अडाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि हरित हाइड्रोजन व्यवसाय में कर-पूर्व लाभ चार गुना होकर 1,655 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह सड़क व्यवसाय का कर-पूर्व लाभ दोगुना होकर 910 करोड़ रुपये और हवाई अड्डा कारोबार का कर-पूर्व लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,774 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कर-पूर्व लाभ 89 फीसदी बढ़कर 3,717 करोड़ रुपये हो गया। इसमें भी लगातार बढ़ोत्तरी जारी है।
दो नए बिजनेस ने गति पकड़ी : गौतम अडाणी :
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, अडाणी एंटरप्राइजेज के लिए तीसरी तिमाही मजबूत रही है, हमारे दो प्रमुख नए व्यवसायों (नयी ऊर्जा और हवाई अड्डा) ने गति पकड़ी है। उन्होंने कहा, हमारे हवाई अड्डों पर ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने और उपभोक्ता अनुभव को फिर से परिभाषित करने की हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ बनी हुई है। हम हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए पूरी तरह से एकीकृत विनिर्माण श्रृंखला स्थापित करने में अपनी प्रगति से भी खुश हैं।’’ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 28,827 करोड़ रुपये हो गयी। इसमें भी अडाणी की पूँजी में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी के शेयरों में भरी गिरावट हुई थी, उसमें लगभग रिकवरी हो गई है।
अडाणी पोर्ट्स को हुआ बंपर मुनाफा :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 65.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,208.21 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,336.51 करोड़ रुपये रहा था। एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,426.95 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,051.17 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 4,588.10 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,507.18 करोड़ रुपये था। अडाणी ग्रीन भी 800/- से 1600/- तक 6 माह में बढ़ चूका है।
आने वाले समय में क्या होगा, अडाणी के किन शेयरों में इन्वेस्टमेंट बेहतर होगा :
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs
हम आपको यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर बता रहे है, जिसका जिम्मेदार माचिस मीडिया न्यूज़ नहीं होगा, इसके लिये आप अपने विवेक से निर्णय लें। अडाणी ट्रांसमिशन जो अब अडाणी एनर्जी सोल्यूशन हो गया यह एकमात्र शेयर है, जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद रिकवर नहीं हो पाया है, यह शेयर 4100/- से सीधा 800/- तक गिरा, इस एकमात्र शेयर को छोड़कर अडाणी ग्रूप के सभी शेयर रिकवर हो चुके है, वहीँ अब अडाणी एनर्जी सोल्यूशन कभी भी रिकवर हो सकता है, जो 6 माह से 18 माह तक लेगा, इसका मुख्य कारण भारत की बढती अर्थव्यवस्था और अडाणी ग्रूप का बढ़ता हुआ व्यापार, दोनों में लगातार बूम आ रही है। इसके अलावा अन्य शेयर कम्पनियाँ है जिनमें आप निश्चिन्त पैसा लगा सकता है, टाटा पॉवर, टाटा मोटर, RTN पॉवर, R पॉवर, इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंस, बैंकिंग में IDBI, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, पारस, टाटा ELXI आदि। इन सब कंपनियों के शेयर लेना आपके लिये काफी फायदेमंद हो सकता है।
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs