भोपाल : उज्जैन में युवक के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है, मामले में युवक के साथ अति गंभीर घटना को अंजाम दिया गया गया है। खबर है कि 19 साल के युवक को पांच लोगों ने खेत पर बुलाया। उसे बेहद गंदी-गंदी गालियां दीं। इसके बाद उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। फिर भी मन नहीं भरा तो लोहे की गर्म रॉड से युवक के गोपनीय अंग ( को जलाया। इतना ही नहीं हत्या की कोशिश करने वाले आरोपियों ने युवक के शरीर के कई अन्य अंगों को भी गरम रॉड से दागा। दर्दनाक घटना के बाद भाटपचलाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। वह आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है, पीड़ित युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पूरा मामला: खेत की झोपड़ी पर बुलाकर घटना को दिया अंजाम :
जानकारी के मुताबिक, यह मामला उज्जैन के नई आबादी रूपेटा का है। जहाँ सौरभ पुत्र आत्माराम परमार को सबीना पति मोईन खां ने मां, बहन और भाई के साथ मिलकर अपने खेत की झोपड़ी पर बुलाया। खेत पर बुलाने के बाद गालियां दीं। इसके बाद लोहे की गर्म रॉड से सौरभ के प्राइवेट पार्ट को जलाकर हत्या करने की कोशिश की। शिकायत के बाद पुलिस सौरभ को अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसलिए गर्म लोहे से युवक को दागा :
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
सौरभ परमार (19) दोस्त मोईन खान की पत्नी सबीना से जबरदस्ती बात करता था। इसे लेकर दोनों में लगातार विवाद चल रहा था। समझाईश के बाद भी सौरभ सबीना से बात करने की कोशिश करता था। 4 फरवरी को मोईन, सबीना को लेकर ससुराल सुरेल पहुंचा। उसने सौरभ को खेत में बनी झोपड़ी में पार्टी करने का कहकर बुलाया। सौरभ वहां पहुंचा। वहां मोईन और सबीना के साथ सास शकीला, साली शबाना और साला अरबाज भी थे। सभी ने मिलकर सौरभ के साथ मारपीट की। फिर गर्म लोहे की रॉड से दाग दिया।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
पुलिस ने बताया कि समीना उर्फ सबीना, शबाना, शकीला बी और अरबाज को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मोईन अभी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के साथ लोहे की रॉड और मोबाईल भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों कोर्ट में पेश किया जायेगा। जबकि फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। वहीँ सौरभ की हालत गंभीर है। मारपीट की घटना इस तरह हुई है कि मौत भी हो सकती थी।
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs



