भारत में लॉन्च हुआ कम दाम वाला मोबाईल 108MP कैमरे के साथ मिलेगी 5800mAh की दमदार बैटरी, जानें क्या है कीमत….?

नई दिल्ली : ऑनर ने गुरुवार को भारत में अपना स्मार्टफोन ऑनर एक्स9बी को लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल में 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 180 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में दमदार 5800 mAh बैटरी दी गई है। Honor X9b में आईपी53 रेटिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स हैं।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

Honor X9b कीमत और कलर

ऑनर एक्स9बी को मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज कलर में पेश किया गया है। इसके 8जीबी+256जीबी की कीमत 25,999 रुपये है। फोन को 16 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन अमेजन और रिटेल स्टोर्स पर होगी। ICICI बैंक के कार्ड पर तीन हजार रुपये का डिस्काउंट कंपनी दे रही है।

Honor X9b प्रोसेसर और डिस्प्ले :

ऑनर एक्स9बी में 6.78 इंच 1.5के कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन एंड्ऱॉयड 13 मैजिस ओएस 7.2 को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल-सिम लगा सकते हैं। स्मार्टफोन में 4एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। इसमें 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

Honor X9b बैटरी और कैमरा :

ऑनर एक्स9बी में तीन रियर कैमरा हैं। जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5800 mAh की बैटरी है। साथ ही 35 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs