कोरबा: कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से लगे खरमोर क्षेत्र के सागौन बाड़ी जंगल से 20फरवरी को ढाई साल के मासूम शिव की लाश मिली थी. मासूम के गले पर चोट के निशान थे साथ ही प्राइवेट के साथ छेड़छाड़ किए जाने की भी बात सामने आई थी। बच्चे की मां फरार थी जबकि पिता अस्पताल में भर्ती है, इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर बच्चे की मां मालती की तलाश में जुटी हुई थी, जिसकी लाश आज जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है, और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह लाश उसी मालती की है जिसके ढाई वर्षीय बेटे शिव का शव पांच दिन पहले खरमोरा क्षेत्र अंतर्गत सागौन बाड़ी में बरामद किया गया था। शिवा की गलारेंत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि उसकी मां भी गायब है। अब मालती की खोजबीन शुरू हुई लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। अब आज सुबह एक पेड़ पर काफी ऊंचाई पर लटकती हुई मालती की लाश बरामद हुई है। लाश मिलने की जानकारी पर मानिकपुर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs



