कोचिंग टीचर के घर पर हुई चोरी, आभूषण और नगदी लेकर भागे चोर, मामले में दो गिरफ्तार।

पुलिस ने गौतम पात्रे और अमर कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के जेवर जब्त किए गए हैं। प्रार्थी मुकेश कुमार प्रजापति ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोती नगर टिकरापारा में किराए के मकान में रहता है। 17 फरवरी की सुबह करीबन आठ बजे मकान में ताला लगाकर कोचिंग पढ़ाने भांठागांव गया था।

रायपुर: आभूषण और नगदी लेकर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौतम पात्रे और अमर कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के जेवर बरामद किए गए हैं।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

पीड़ित मुकेश कुमार प्रजापति ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोती नगर टिकरापारा में किराए के मकान में रहता है। 17 फरवरी की सुबह करीबन आठ बजे मकान में ताला लगाकर कोचिंग पढ़ाने भांठागांव गया था। रात में वापस आया तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर आलमारी में रखे चांदी का चेन और नकदी रकम गायब थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबिर लगाकर भी अज्ञात आरोपित की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। प्रकरण में महासमुंद बसना निवासी गौतम पात्रे को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अमर कुमार बेहरा के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।