रायपुर : माचिस मीडिया ग्रूप और राम के लीला “रामायण” के संयुक्त तत्वावधान में वृंदावन हाल में रामायण के कलाकारों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था , जहां पर सैकड़ों कलाकार शामिल हुये, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में सभी ने दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का आरंभ किया, जहां पर प्रथम चरण में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया , जिसमें डाॅ अजय सहाय (डॉक्टर एवं वरिष्ठ फिल्म मेकर) , भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश बजाज , रामायण के प्राॅड्यूसर डायरेक्टर जसबीर कोमल , माचिस मीडिया ग्रूप में MD विकास मोटवानी , पत्रकार/संपादक राकेश डेंगवानी, प्राॅड्यूसर/कलाकार श्रवण कुमार राठौर (मोर महादेव) , रेडिओ म्यूजियम के संचालक मनोहर डेंगवानी, वरिष्ठ कलाकार नवलदास मानिकपुरी , अखिलेश वर्मा , अशोक तिवारी , पं. विवेक शर्मा , सुरेश राजवानी , का फूल मालाओं से मंच पर स्वागत किया गया।

इसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी जवाहर नागदेव जी ने किया , जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान एवं अनुभव बताया की पत्रकारिता क्या होनी चाहिये और क्या हो गई है? पत्रकारिता पर उन्होंनें विविध तरीके से प्रकाश डाला, कि पत्रकारिता का स्वरूप क्या होना चाहिये? इसके पश्चात माचिस मीडिया ग्रूप पार्टनर राकेश डेंगवानी और विकास मोटवानी ने सभा को संबोधित किया और अपने उद्बोधन में बताया की समाज में पत्रकार और कलाकार का क्या योगदान होता है? इनका मुख्य काम समाज में जागरूकता लाना होता है, जिसको प्रशासनिक अथवा राजनैतिक तौर न्याय नहीं मिल पाता उसे न्याय दिलाने का काम मीडिया का होता है, लेकिन अधिकांश पत्रकार ये कार्य नहीं करते है। छोटे और प्रतिभावान कलाकारों को बड़े कलाकार आगे नहीं बढ़ने देते , ऐसे योग्य और प्रतिभावान कलाकारों को हमारे प्रोडक्शन हाऊस के जरिये बड़ा मंच देने का और उनको आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। मीडिया के जरिये खबरों की सच्चाई से लोगों को अवगत करवाया जायेगा, खबर के पीछे की सच्चाई क्या होती है? खबरों का एक नया तड़का लगाया जायेगा , माचिस मीडिया आम लोगों के हक के लिये लड़ेगा।

माचिस मीडिया न्यूज के वेब पोर्टल का शुभारंभ :
इस अवसर पर माचिस मीडिया न्यूज का शुभारंभ डाॅ अजय सहाय , भाजपा नेता प्रकाश बजाज , जसबीर कोमल तथा वरिष्ठ कलाकारों के जरिये करवाया गया , जिसमें माचिस मीडिया के लिये अपनी शुभकामनायें दी।

छत्तीसगढ़ी रामायण “राम के लीला-रामायण” के कलाकारों का हुआ सम्मान :

कार्यक्रम में शामिल “राम के लीला – रामायण के कलाकारों का मेडल , शाॅल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फिल्म के प्राॅड्यूसर जसबीर कोमल ने बताया कि रामायण के 4 एपिसोड पूरे हो चूके है और 16 एपिसोड का प्रोजेक्ट है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा , फिल्म और धारावाहिक दोनों रूपों में तैयार होगा।