सचिन मीणा और सीमा हैदर के लिये खड़ी हुई मुसीबत, अब सामने आया ये माजरा….।

गौतम बुद्ध नगर/नॉएडा (उ.प्र.) : सचिन और सीमा की कहानी की शुरुआत साल 2019-20 में होती है, जब दुनिया कोरोना की चपेट में आ रही थी। इसी बीच लोगों का ऑनलाइन रहना ज्यादा होता था और PUBG गेम अपने पीक पर था। सीमा और सचिन मीणा लॉकडाउन के दौरान पबजी पर गेम खेलते हुए मिले थे, शुरुआत गेम खेलने से हुई और बात दिल मिलने तक चली गई। अब आप सभी को सीमा हैदर का नाम याद आ ही गया होगा। जी हां वही सीमा हैदर से जो पाकिस्तान की रहने वाली है। ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान दोनों मिले और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों के बीच का प्यार इतना बढ़ा कि बॉर्डर पार रहने वाली सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर बच्चों के साथ नेपाल के जरिए भारत आ पहुंची। भारत में आने के बाद सीमा हैदर सचिन मीणा से मिली और फिर दोनों ने शादी कर ली। जिसको लेकर भारत और पाकिस्तान में जमकर बवाल हुआ था। अब वही शादी इनके लिए मुसीबत बन गई है। दरअसल गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने सीमा हैदर को के नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उस पंडित को भी नोटिस भेजा गया है जिसने सीमा और सचिन की शादी कराई थी।

ये है पूरा मामला? :

अभी कुछ समय पहले ही सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। उसी सालगिरह को लेकर पाकिस्तान में रहने वाले सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने अपने वकील के द्वारा कोर्ट में याचिक दायर की और इस सालगिरह को चुनौती दी। गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक द्वारा दायर इस याचिका को जिला न्यायालय के फैमिली कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और सीमा हैदर के साथ ही उनकी शादी कराने वाले पंडित को नोटिस भेजा है। गुलाम हैदर ने अपने वकील के जरिये कहा है कि बिना तलाक लिये दूसरी शादी सीमा कैसे कर सकती है? अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी। आपको बता दें कि कोर्ट में दायर इस याचिका में सिर्फ सालगिरह को ही चुनौती नहीं दी गई है। दूसरी तरफ सीमा हैदर के नाबालिग बच्चों के धर्म परिवर्तन को लेकर भी सवाल उठाया गया है।

पहले वकील ने 3-3 करोड़ का भेजा था नोटिस :

नवरात्री के शुभ अवसर माता के नौ रूपों की आराधना करें , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

इस मामले में सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर और सचिन मीणा, दोनों को ही 3-3 करोड़ का नोटिस भेजा था। मोमिन मलिक ने इस रकम को चुकाने और माफी मांगने के लिए सीमा और सचिन को 1 महीने का समय दिया था। अब देखना यह होगा कि 27 मई को होने वाली सुनवाई में कोर्ट क्या कहता है। अभी – भी इस मामले में बवाल जारी है, सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आने की फ़िराक में है, लेकिन वीसा की दिक्कत के कारण आना नहीं हो पा रहा है, जबकि उसका केस भारतीय वकील मोमिन मलिक देख रहा है।