पणजी (गोआ) : मालदीव घुमने का शौक रखने वाले भारतीय अब लक्षद्वीप की तरफ भी आकर्षित होने लगे है, जहाँ लक्षद्वीप में भारतीय पर्यटकों की संख्या 30% से ज्यादा कम हुई है, वहीँ अब लक्षद्वीप को अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। लक्षद्वीप के शानदार और सुंदर समुद्र बीच पर सैर-सपाटा करने वाले पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है। जल्द ही इस बीच पर जाने के लिए पर्यटकों को कोच्चि के अलावा भी अन्य एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इसमें गोआ से लक्षद्वीप के अगाती एयरपोर्ट के लिए फ्लाईट टेक ऑफ कराने के लिए ग्रीन सिगनल दे दिया गया है। बेंगलुरु और चेन्नै से भी जल्द ही कनेक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी। इससे दिल्ली और अन्य शहरों से लक्षद्वीप जाने वाले पर्यटकों को भी खासा फायदा मिलेगा।
एविएशन सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप की विजिट करने के बाद बढ़े मालदीव मसले के बीच अब सरकार देश के अन्य शहरों से लक्षद्वीप को कनेक्ट करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। इसका विकास तेजी से किया जा रहा है, चूंकि लक्षद्वीप के बीच की सैर करने के लिए यहां फिलहाल अगाती एयरपोर्ट ही टूरिस्टों के लिए एकमात्र सहारा है।
अगाती एयरपोर्ट का रनवे बहुत छोटा है। जहां से केवल छोटे एयरक्राफ्ट ही टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं और वह भी छोटी दूरी वाले। इसे देखते हुए अगाती को कोच्चि के बाद बेंगलुरु और गोवा से कनेक्ट किया जा रहा है। धीरे-धीरे यहाँ सुविधायें बढाई जायेंगी।
इसी महीने शुरू होगी विमान सेवा :
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
अधिकारियों का कहना है कि अगाती और गोवा के बीच कुछ ही दिनों में नई फ्लाईट शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए देश में आ रही एक नई एयरलाइंस को रूट अलॉट कर दिया गया है। जो मार्च में ही लक्षद्वीप और गोवा के बीच अपनी हवाई सेवाएं देना शुरू कर देगी। सूत्रों का कहना है कि इस रूट पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय समेत अन्य विभागों को अच्छा लोड मिलने की उम्मीद है। इससे गोवा और लक्षद्वीप दोनों समुद्र बीच भी आपस में कनेक्ट हो जाएंगे और लक्षद्वीप जाने वालों के लिए एक से अधिक शहरों से एयर कनेक्टिविटी भी मिलना शुरू हो जाएगी। वहीँ गोआ को प्रतिसाद ज्यादा मिलेगा, विदेशी पर्यटकों के लिये गोआ काफी महत्वपूर्ण टूरिस्ट पैलेस है, अब दोनों को कनेक्टिविटी मिलने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।
लक्षद्वीप में एक और एयरपोर्ट बनाने की तैयारी :
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
अधिकारियों का कहना है कि वैसे, लक्षद्वीप के लिए एक और एयरपोर्ट बनाने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन इसके लिए अभी समय लगेगा। इस बीच मौजूदा एयरपोर्ट से ही देश के अलग-अलग शहरों की कनेक्टिविटी देने की योजना पर काम किया जा रहा है। गोवा से अगाती की कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत दी जा रही है।



