रायपुर : शहर में रोजाना चार से पांच बाईक चोरी हो रही है। पुलिस के लिए चोरी की घटनाएं बड़ी चुनौती बन गई है। चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैबाईक चोरों के पोस्टर अब चौक चौराहों पर लगाये पुलिस ने, अब होगा ऐसा काम….। रोज पुलिस के पास चोरी की शिकायतें पहुँच रही है। चोरों को पकड़ने राजधानी पुलिस ने अब नया प्रयोग किया है। अब पोस्टर के जरिये से उन्हें पकड़ने की कवायद की जा रही है। संदेहियों के पोस्टर शहर के 30 जगह में लगाए गए हैं। जहाँ से लोग इन्हें पहचानकर पुलिस को सूचना देंगे।
चोरी को रोकने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पोस्टर से उनकी पहचान उजागर की जा रही है, जिससे अगर वह आस-पास दिखें तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को मिल जाए। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने चाकूबाजी, लूट, चोरी सहित अन्य निगरानी बदमाशों के पोस्टर थाने में लगाए गये थे। इससे फायदा भी मिला और चाकूबाजी और लूट करने वालों को पुलिस ने जल्द पकड़ने में सफलता हासिल की। अब बाईक चोरी को रोकने यह प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर भी यही उम्मीद की जा रही है।
कंट्रोल रूम में करें सूचित :
पुलिस ने शहर में जो पोस्टर लगाए हैं उनमें संदेहियों की फोटो के साथ हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम 9479191099 और एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट का फोन नंबर 0771-407041 पर सूचित करने की अपील की गई है। चोरी की गई वाहनों को कराएं ब्लैक लिस्टेड : चोरी की वाहनों को वाहन स्वामी यदि ब्लैक लिस्टेड कराते हैं तो चोरी के वाहनों को बेचने में चोरों को काफी दिक्कत होगी। अगर गाड़ी ब्लैक लिस्टेड हुई तो चोर उन गाड़ियों को न बेच सकते हैं, न ही उनका इंश्योरेंस करा सकते हैं। उसका पाल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बनेगा। वहीँ चोरों की के काम में रुकावट भी पैदा हो जायेगी।
ट्रैक करना होगा आसान :
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
चोरी के वाहन का ब्लैक लिस्टेड होने के बाद सभी वाहनों की डिटेल परिवहन साफ्टवेयर में अपडेट की जाती है, जिससे वहां चेकिंग के समय पुलिस इन वाहनों को आसानी से पकड़ सकती है। चोर और चोरी का वाहन खरीदने वालों पर कार्यवाही कर सकती है। चोर इन वाहनों को बेच कर नाम ट्रांसफर भी नहीं कर पाएंगे, यदि कोई ब्लैक लिस्टेड वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचता है तो आरटीओ के कर्मचारी तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं। जिससे पुलिस सम्बंधित आरोपी को तुरंत पकड़ लेगी।
आरटीओ में करें आवेदन :
वाहन चोरी के तत्काल बाद थाने में एफआइआर दर्ज करा कर पुलिस के माध्यम से या खुद आरटीओ कार्यालय जाकर एफआइआर की कापी प्रस्तुत कर चोरी के वाहन को ब्लैक लिस्टेड करा सकते हैं। जिससे उसे RTO ऑनलाईन ब्लैक लिस्टेड कर देगा।
पोस्टर में 48 मोटरसाइकिल चोरी करने वालों की लगी है तस्वीर :
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
पुलिस ने बाईक चोरी करने वाले संदेहियों के पोस्टर जारी किए हैं। इसमें जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं उनकी तस्वीर है और ऐसे भी हैं जो पूर्व में चोरी की वारदात कर चुके हैं।
शहर में लगातार बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है। पुलिस पकड़ भी रही है। कुछ मामलों में संदेहियों की फोटो पुलिस के पास है। जिनके पोस्टर अब शहर में लगाए गए हैं। अगर संदेहियों पर किसी की नजर पड़ती है तो वह तत्काल दिए गए नंबर में फोन कर सूचना दें। – संतोष सिंह, एसएसपी, रायपुर



