Box Office: अवतार 2 की धूूम, 3 दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, बॉलीवुड और साउथ से भी आगे…

हॉलीवुड। के मशहूर निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ (‘Avatar 2’) शुक्रवार 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही भारत में पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन भी फिल्म 50 करोड़ की कमाई कर सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, तीसरे दिन यानी रविवार को ‘अवतार’ द वे ऑफ वाटर’ ने 46 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फाइनल आंकड़े आने तक अवतार 2 की कमाई 47 से 49 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकती है।

ग्रॉस कलेक्शन यानी सिर्फ टिकट से हुई कमाई की बात करें तो अवतार 2 ने पहले दो ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन पहले ही वीकेंड में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।