भगवान झुलेलाल पर अपमानजनक टिप्पणी पर सिन्धी समाज ने CSP से की कार्यवाही की मांग, टिप्पणी करने वालों पर दर्ज की जाये एफआईआर।

रायपुर : विगत काफी समय से सोशल मिडिया पर कुछ असामाजिक तत्व विभिन्न संप्रदाय के धार्मिक प्रतीकों और गुरुओं पर अपमान जनक टिप्पणी कर रहे है , जिससे छत्तीसगढ़ का शांत और सौम्य माहौल ख़राब हो रहा है, विगत दिनों सरकारी तौर पर कटोरा तालाब का नाम सिन्धी समाज की मांग पर झुलेलाल सरोवर कर दिया गया , जो सरकार की पूर्ण सहमती और वैधानिक तरीके से किया गया, जिसमें प्रशासन की भी सहमति रही , जिस पर कुछ लोग लगातार झुलेलाल और समाज के नाम से सोशल मिडिया पर अनर्गल और अनुचित टिप्पणी करते रहे , जिसको लेकर “माचिस मीडिया ग्रूप के MD विकास मोटवानी” ने यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद समाज के लोग और पदाधिकारी एकजूट हुये और उन्होंने सिविल लाईन थाने में शिकायत दर्ज करवाई और CSP वीरेंद्र चतुर्वेदी से दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की जिस पर तहकीकात करने के बाद CSP ऍफ़ आई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया।

समाज के प्रतिनिधियों और पूर्व विधायक ने की शिकायत :

सिविल लाईन थाना CSP वीरेंद्र चतुर्वेदी को समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उक्त घटना की शिकायत की और आवेदन सौंपा की दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये जिससे वो बार-बार ऐसी हिमाकत ना कर सकें, प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी , वरिष्ठ समाजसेवी किशोर आहुजा , इंद्र डोडवानी , चेतन तारवानी , महेश दर्यानी , चंद्र कुमार माखीजा , सतराम बजाज, कमल कुकरेजा, विकास मोटवानी, प्रेम प्रकाश मध्यानी , रतन लीलानी , श्याम गजवानी , महेश रोहरा , राजकुमार वाडिया , अप्पू वाडिया , अमरदास खट्टर , झामनदास बजाज , सुरेश सुखीजा , जय केसवानी , अर्जून लखवानी, रवि सिन्धी, राकेश डेंगवानी शामिल हुये।