‘भारत जोड़ो यात्रा’: केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा पत्र

हरियाणा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि देशहित में भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दें।

पत्र में कहा गया है कि
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कोविड को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए। साथ ही कहा है कि इसमें केवल टीकाकरण वाले लोग ही भाग लें।

ये थी वजह
चीन समेत कई देशों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है और राज्यों को भी राज्यों को जीनोम सिक्ववेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों नेताओं से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की अपील की है।