राजधानी में दुकान से मोबाईल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्त में, चोरी गये डेढ़ दर्जन मोबाईल भी जब्त।

रायपुर : मोबाईल चोरी के मामले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दुकान से लाखों रुपए के मोबाईल फोन चोरी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों दोनों आरोपियों ने सिलतरा चौकी क्षेत्र के व्यवसायिक परिसर स्थित हेमंत वर्मा की मोबाईल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के विभिन्न कम्पनियों के 18 मोबाईल फोन और एक नग की-पैड मोबाईल फोन भी बरामद किया है, जिसकी कीमत 3,00,000 रुपए बताई जा रही है। इस तरह उक्त चोरी का सामान जब्त हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों अरोपी मूलत: ओडिशा और महाराष्ट्र का रहने वाले है। 27 नवंबर को सिलतरा में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने ओड़िशा और आंध्रप्रदेश के सरहदी स्थानों में लोकेट कर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चोरी और नकबजनी के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। इन्होंने राजधानी के खमतराई क्षेत्र के गोंदवारा स्थित मोबाईल दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की थी। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल तथा उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाया था। साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की थी। धीरे -धीर पुलिस आरोपियों तक पहुँच गई।

तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के ओडिशा एवं आंध्रप्रदेश राज्य के सरहद के पास होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर टीम को ओड़िशा एवं आंध्रप्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम के सदस्यों ने उक्त स्थानों में पहुंचकर छापामार कार्यवाही कर आरोपी भगतराम डोंगरी उर्फ रवि और मुशीर खान की पतासाजी कर पकड़ा है। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामले में गिरफ्तार आरोपी भगतराम डोंगरी उर्फ़ रवि पिता सोलोमन डोंगरी ग्राम पुकी थाना कोरपूट और मुशीर खान पिता सलीम खान ओसवाल नगरी 90 फ़ीट रोड नाला सुपारा ईस्ट थाना तुलिज महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस की मुस्तैदी से ये अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्त में आ गये।