महिला ने बदमाश को दो बार गाड़ी सहित पटका, भागा और फिर कपड़े बदलकर आया, पहचान मुश्किल होने के बाद भी इस तरह पकड़ाया….।

भिलाई : बदमाशों का दुस्साहस इस कदर होता है कि वो दिनदहाड़े भी घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते। ऐसे ही लुटेरे बदमाशों की हरकतें भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। भिलाई शहर में चेन स्नेचिंग कर लोगों की नींद उड़ा देने वाला बदमाश आख़िरकार पकड़ा ही गया। एक महिला की बहादुरी के कारण वह पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने आरोपी के जूते को संकेत मानकर मामले की जांच पड़ताल करने लगी और हथखोज स्थित उसके घर तक पहुंच गई। इस दौरान पुलिस आदतन बदमाश और जेल से छूटे हुये अपराधियों पर भी लगातार नजर रख रही थी।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि नेवई और मोहन नगर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग घटनाएं लगातार हो रही थी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एसीसीयू की टीम आरोपियों की खोजबीन कर रही थी। इसी बीच चेन स्नेचर मोहन नगर थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में एक महिला के गले से चेन झपटने की कोशिश कर रहा था। बहादुर महिला ने उसकी गाड़ी को दौड़कर पकड़ा और दो बार गाड़ी समेत उसे पटक दिया। जिससे आरोपी हड़बड़ा गया और भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। सीसीटीवी में एक युवक नजर आया।

डीएसपी नायक ने बताया कि पहली बार आरोपी ने महिला के साथ वारदात किया तब वह पूरी तरह से अपने शरीर को ढक कर रखा हुआ था। उसने जूता सफेद रंग का पहना था। दूसरी बार जब वह गाड़ी लेने के लिए आया तो कपड़े और हेलमेट बदल दिया, लेकिन जूते नहीं बदला। इससे स्पष्ट हुआ कि आरोपी यही है। दूसरी बार फुटेज में चेहरा भी स्पष्ट था। टीम ने मुखबिर से उसकी पतासाजी की। वह हथखोज का निकाला। उसे घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बेहद शातिर है। पूर्व में वह नागपुर, रायपुर और दुर्ग में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है। भिलाई में चैन स्नाचिंग की घटनाओं से लोग लगातार परेशान चल रहे है।

बाइक से घूमकर देता था वारदात को अंजाम :

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक से घूम कर रैकी करता था। सूनसान क्षेत्र में वारदात को सुबह और शाम अंजाम देता था। आरोपी के कब्जे से 6 सोने की चेन व लॉकेट सहित घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया। 6 लाख 20 हजार रुपए की मशरुका बरामद किया है।

आरोपी कितना भी शातिर हो लेकिन कोई न कोई क्लू छोड़ ही जाता है। टीम ने अच्छा काम किया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ा है। लगातार चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जितेन्द्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग