मुसलमानों ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, दिया भाईचारे का सन्देश।

बुलन्दशहर (उ.प्र.) : हालाँकि उत्तर प्रदेश में कई बार कुछ मुस्लिम संगठनों ने भाईचारे का सन्देश देते हुये कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा पहले भी की है, लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कांवड़ यात्रा को लेकर काफी हंगामा हुआ था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने कहा कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले होटल अपने मालिकों के नाम लिखें, ताकि कांवड़ियों को दुविधा ना हो। प्रशासन के इस फैसले पर काफी हंगामा भी हुआ था। विपक्ष ने सरकार को घेरा। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी। इस मामले को मुसलमानों के खिलाफ साजिश बताया गया था, वहीँ राज्य सरकार ने इसे सिर्फ मुसलमानों को नाम लिखने नहीं कहा, बल्कि सभी को कहा था। अब जब इसके बाद कांवड़िए गंगा जल लेकर अपने घर वापस आ रहे हैं, तब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला है।

कांवड़ियों पर मुसलमानों ने की फूलों की बारिश :

बुलंदशहर में जब कांवड़िए गंगाजल लेकर वापस लौट रहे हैं, तब यहां के मुसलमानों ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की है,. जब मुसलमान कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कर रहे थे, उनका जिले में स्वागत कर रहे थे, तब उनके साथ डीएम-एसएसपी भी मौजूद थे। मुस्लिम समाज के भी लोग साथ थे, कई लोगों ने कांवड़ियों को फूलों की माला पहनाई, जिस जगह पर कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की जा रही थी, उस जगह पर एक स्टॉल लगाया गया था, इस जगह पर दर्जनों मुसलमान मौजूद थे, जिन्होंने कांवड़ियों पर फूल बरसाए और उन्हें फूलों की माला पहनाई। उनका भव्य स्वागत भी किया।

हिंदू मुसलमान साथ मनाते थे त्योहार :

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

उत्तर प्रदेश में बरसों से हिंदू और मुसलमान रहते आए हैं, यहां अक्सर त्योहारों को हिंदू और मुसलमानों ने एक साथ मनाया है। जिस तरह का मामला आज बुलंदशर में देखने को मिला उसी तरह का मामला पहले भी देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश में पहले भी कई जगहों पर मुसलमानों ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की है। जानकारों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में नेम प्लेट वाली सियासत की वजह से हिंदू और मुसलमानों के बीच खाई गहरी हो गई थी, लेकिन मुसलमानों के इस तरह के कामों के बाद दोनों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बनेगा। इस कार्य को लोगों ने काफी प्रशंसा भी की है। हिन्दू और मुसलमानों के बीच विवाद को लेकर राष्ट्र के लिये नुकसान भी बताया है।