श्योपुर के 56 मदरसे सरकार को लगा रहे थे चूना, बिना बिल्डिंग और बिना छात्रों के चल रहे थे मदरसे, सामने आई ये हैरान करने वाली जानकारी….।

श्योपुर (म.प्र.) : अवैध और नाम के मदरसों पर राज्य सरकार की कार्यवाही जारी है। मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए श्योपुर जिले के 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड ने यह कार्यवाही डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर रविंद्र सिंह तोमर की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। दरअसल, श्योपुर में टोटल 80 मदरसे हैं, जिनमें से 56 मदरसे ऐसे थे, जो चालू नहीं थे और 54 मदरसे ऐसे थे जो सरकार से अनुदान भी ले रहे थे। सरकारी अनुदान का दुरूपयोग करते हुये ये सब जांच के दायरे में आये , जिनको लेकर कार्यवाही की गई।

इस मामले को लेकर शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई थी, इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि मदरसों में बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है। इसके बाद अधिकारी ने मदरसा बोर्ड को जांच रिपोर्ट भेजी गई। जिसपर बोर्ड ने कार्यवाही करते हुए अकेले श्योपुर जिले के 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी है। इन मदरसों को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए  DEO रविंद्र सिंह तोमर ने बताया, “श्योपुर में 56 मदरसे फर्जी पाए गए। इसके बावजूद कई मदरसों द्वारा अब भी सरकारी अनुदान मांगा जा रहा था। जांच के बाद कार्यवाही के लिए प्रस्ताव स्टेट एजुकेशन सेंटर के पास भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मदरसा बोर्ड ने यह कार्यवाही की है।”

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

उन्होंने आगे कहा, “श्योपुर में सिर्फ 24 मदरसे ही सही तरीके से संचालित मिले। बाकी मदरसे बंद मिले, उन्होंने बच्चों के ट्रांसफर करने के बारे में भी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन डिपार्टेमेंट को अवगत नहीं कराया था। उन्होंने यह नहीं बताया कि इन मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अचानक कहां चले गए। उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।” मध्य प्रदेश सरकार ने श्योपुर में मदरसों पर हुई कार्यवाही को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि मौके पर 56 मदरसे संचालित नहीं मिले, इनका कहीं अस्तित्व ही नहीं दिखा। एजुकेशन डिपार्टमेंट की करफ से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर मदरसा बोर्ड ने यह कार्यवाही की है।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

मदरसा बोर्ड पर की गई इस कार्यवाही पर कांग्रेस भड़क गई है। पार्टी प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा घोटालों से ध्यान हटाने के लिए ये जानबूझकर मदरसों पर कार्यवाही की जा रही है। अच्छा होता सरकार मदरसों की बजाय नर्सिंग जैसे घोटालों पर कार्यवाही करती। वहीँ मदरसा बोर्ड को लेकर जानकारी सामने आई है कि सभी मदरसों की गहन जांच की जायेगी। साथ फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिये, कसावट की जायेगी, सभी पर आवश्यक कार्यवाही भी मदरसा बोर्ड करेगा।