इस माह रायपुर से इन शहरों के लिये शुरू होगी हवाई सेवा….।

रायपुर : कुछ शहरों में हवाई यात्रा की मांग पूरी होने जा रही है। हवाई यात्रियों को अगस्त महीने से नई सौगात मिलने वाली है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए नई उड़ान शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर से प्रयागराज की यह उड़ान नानस्‍टॉप होगी और काफी समय से इस फ्लाइट को शुरू करने की मांग की जा रही थी। मालूम हो कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह से रायपुर से प्रयागराज की इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया था, रायपुर से प्रयागराज की यह फ्लाईट फुल चलती थी। वहीं दूसरी ओर त्योहारी सीजन में रायपुर से जयपुर के लिए भी नई फ्लाइट की सौगात मिल सकती है।

Prakash-Bajaj

ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रायपुर से जयपुर फ्लाइट का शेड्यूल तो बना लिया गया है। विमानन कंपनी द्वारा इसके लिए नई फ्लाइट की तलाश की जा रही है। रायपुर से जयपुर के साथ ही रायपुर से राजकोट की भी हवाई सेवा शुरू होनी चाहिए, जिसकी मांग लगातार की जा रही है। इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने से आम यात्रियों के साथ ही कारोबार को भी फायदा होगा।

सात महीनों में 14 लाख से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही :

रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही भी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते सात महीनों में रायपुर विमानतल से 14 लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमानतल में हवाई यात्रियों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है। आने वाले दिनों में रायपुर विमानतल में चौथा एयरोब्रिज भी शुरू करने की तैयारी है। मालूम हो कि वर्तमान में रायपुर विमानतल में तीन एयरोब्रिज चल रहे है। ट्रेन टिकट की बढती कीमतों से और हवाई यात्रा आम यात्रियों के बजट में आने से लगातार हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए शुरू होगी उड़ान :

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

आने वाले दिनों रायपुर विमानतल से ही अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए भी उड़ान शुरू होगी। बताया जा रहा है कि फ्लाइबिग एयरलाइन कंपनी द्वारा रायपुर से इन दिनों शहरों को जोड़ने की तैयारी चल रही है। फ्लाइबिग एयरलाइन कंपनी की 19 सीटर फ्लाइट है। केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी है। वहीँ आपको बात दें की रायपुर जगदलपुर के लिये एक मात्र हवाई यात्रा एयर इंडिया की चलती है।

अधिकारियों का कहना है कि इसकी शुरूआत अंबिकापुर से बिलासपुर और अंबिकापुर से रायपुर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। मालूम हो कि चार वर्ष पहले फ्लाइबिंग की फ्लाइट रायपुर से भोपाल के बीच चलती थी। लेकिन तकनीकी कारणों व यात्रियों की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया था।