पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा अब 2 अगस्त को राजनांदगांव में, इस तरह आयोजित होगी कथा….।

राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजित होने जा रही है। उनकी यह कथा ऑडोटोरियम में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक की जायेगी। जो कि, ऑनलाईन माध्यम से होगी, इसके लिए बाकायदा उन्होंने वीडियो जारी कर लोगों को जानकारी दी है। आपको बता दें की 2 अगस्त को पं. प्रदीप मिश्रा की कथा मुंगेली जिले में आयोजित थी, जिसकी प्रशासनिक तौर पर अनुमति नहीं मिल पाई, जबकि कार्यक्रम की लगभग तैयारी हो चुकी थी। अब यह कथा राजनांदगांव के ऑडीटोरियम में सीमित लोगों के बीच ऑनलाईन आयोजित की जायेगी। इससे पहले भी राजधानी के महादेव घाट में स्थित अमलेश्वर में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ था, जिसमें सैकड़ों संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA