रक्षाबंधन पर 90 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, प्राप्त होगा दोगुना फल, जानिये शुभ मुहूर्त….।

नई दिल्ली : हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम और सौहार्द के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, बदले में भाई बहन को उपहार देता है और हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन भी देता है। अच्छे मुहूर्त या भद्रा रहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधने से भाई को सफलता और विजय की प्राप्ति होती है।इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस साल राखी पर करीब 90 साल बाद 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। इन योगों में रक्षा बंधन मनाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। 

इन महासंयोग का हो रहा है निर्माण :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2024 में रक्षाबंधन के शुभ दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इसके साथ ही रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग रहेगा. बता दें कि इस दिन सावन माह का आखिरी सोमवार भी है. ऐसे में राखी के लिए ये दिन बेहद शुभ माना जा रहा है. इस दौरान सुबह (19 अगस्त 2024) से रात 8:40 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इसके साथ ही रवियोग भी बन रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग में शुभ कार्य करने से हर मनोकामना पूरी होती है.

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

भद्राकाल का समय :

भद्रा 18 अगस्त 2024 को दोपहर 2:21 बजे से शुरू होगी। यह 19 अगस्त 2024 को सुबह 1:24 बजे समाप्त होगी। ऐसे में रक्षा सूत्र 19 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे के बाद बांधा जा सकेगा।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त :

पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा 19 अगस्त को देर रात 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 19 अगस्त को देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा। उदया तिथि गणना अनुसार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाई जाएगी। हालांकि, भद्रा योग के समय में राखी नहीं बांधी जाती है।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

हो रहा शोभन योग का निर्माण :

ज्योतिषियों की मानें तो रक्षाबंधन पर शोभन योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का संयोग देर रात 12 बजकर 47 मिनट तक है। आसान शब्दों में कहें तो शोभन योग का संयोग दिन भर है। ज्योतिष शोभन योग को शुभ मानते हैं। इस योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। शोभन योग में बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। इससे जातक को शुभ फल की प्राप्ति होगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक है।