दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) : दुनिया में लगातार देशों के बीच जारी तनाव दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की तरफ ले जा रहा है, धीरे-धीरे कुछ देशों के बीच होने वाले युद्ध में अब अन्य देश भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल होने लगे है। रूस-यूक्रेन के युद्ध में अप्रत्यक्ष तौर पर अमेरिका और रूस की दुश्मनी के साथ नाटो देश भी रूस के निशाने पर आ गये है, दूसरी तरफ इजराइल हमास युद्ध में ईरान की भी एंट्री हो गई है। हमास चीफ इस्माइल हनियेह उर्फ इस्माइल हानिया की हत्या से इजरायल और ईरान में सीधे युद्ध की आशंका बढ़ गई है। लेबनान और ईरान एक साथ मिलकर इजरायल पर हमले की तैयारी में हैं, क्योंकि इजरायल ने हिजबुल्ला के कमांडर को भी उसी दिन मार गिराया था।
मिडिल-ईस्ट देशों में युद्ध के खतरनाक स्वरूप को भांपकर भारत ने लेबनान में रह रहे अपने नागरिकों को अलर्ट जारी कर दिया है। लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक इस पश्चिमी एशियाई देश की यात्रा न करने और इजरायल व चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश छोड़ने को लेकर ‘‘सख्त परामर्श’’ जारी किया है। भारत ने अपने नागरिकों को वापस आने का फरमान जारी कर दिया है।
पिछले वर्ष आठ अक्टूबर से इजरायल-लेबनान सीमा पर इजरायली सैनिकों और हिज़्बुल्ला के बीच संघर्ष हो रहा है। इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्ला के शीर्ष सैन्य कमांडर फुआद शुकर को निशाना बनाया। बाद में, इजरायल ने पुष्टि की कि उसने शुकर को मार गिराया है। इजराइल का दावा है कि उसके कब्जे वाले गोलान हाइट्स क्षेत्र में सप्ताहांत रॉकेट से किए गए हमले में शुकूर का हाथ था जिसमें 12 युवक मारे गए थे। हमास और इसराएल का युद्ध अपने चरम पर है। जानकारी के अनुसार बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक परामर्श में कहा, ‘‘क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम और संभावित खतरों के मद्देनजर, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है।’’
सभी भारतीयों को लेबनाने छोड़ने का निर्देश :
सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक ह: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
इसमें कहा गया, ‘‘सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने का कड़ा परामर्श दिया जाता है।’’ भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर जारी परामर्श में कहा, ‘‘जो लोग किसी भी कारण से यहां रहते हैं, उन्हें सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने तथा बेरूत स्थित भारतीय दूतावास से अपने ईमेल या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।’’ दूतावास ने यह परामर्श बुधवार को ईरान में हमास नेता इस्माइल हनिया के मारे जाने और इससे कुछ घंटे पहले बेरूत में इजराइल द्वारा शुकूर को मार गिराए जाने के बाद जारी किया। इन दोनों घटनाओं से पश्चिम एशिया में स्थिति और खतरनाक हो गई है। पश्चिमी देशों में कभी – भी युद्ध छिड़ने की आशंका जताई गई है।