251 बहराणे साहब की शोभा यात्रा का छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत ने किया भव्य स्वागत।

रायपुर : सिंधी समाज में 40 दिन का चालीहा महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें समाजजन 40 दिन का उपवास रखकर भगवान झूलेलाल की आराधना करते हैं उसी कड़ी में कल झूलेलाल धाम से संत शिरोमणि साईं लालदास जी के नेतृत्व में 251 बहराणे की शोभायात्रा निकाली गई ज्ञात रहे की सिंधी समाज में जल और जोत का पूजन किया जाता है जल और ज्योति दोनों को ही भगवान झूलेलाल का अंश माना जाता है इस मान्यता के अंतर्गत 251 महिलाओं के द्वारा ज्योत प्रज्वलित करके उसे सर पर धारण करके झूलेलाल धाम से शोभायात्रा निकाली जो की मरीन ड्राइव में जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा का भव्य स्वागत तेलीबांधा श्याम नगर में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के द्वारा कार्यालय के बाहर किया गया।

जिसमें साईं लालदास जी का फूल माला व शाल से अभिनंदन किया गया तत्पश्चात पुष्प वर्षा करके भव्य आतिशबाजी बम पटाखे एवं ढोल धमाका से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया तथा जल जूस व प्रसाद वितरण करके सभी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया स्वागत में मुख्य रूप से पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी महासचिव बलराम आहूजा, जीवत बजाज, तनेश आहूजा, सुभाष बजाज, अनूप मसंद, अमर चंदनानी, अनिल लाहौरी, राजू चंदनानी, सुधीर रामानी, भावना कुकरेजा, दीक्षा रामानी, झामनदास बजाज, अजय जयसिंघानी, बंटी जुमनानी, पहलाद शादिजा, प्रेमप्रकाश मध्यानी, मुरली शादीजा, विक्की तनवानी, जीतू नेभवानी आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने दी।

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA