रायपुर : आजकल अधिकतर अपराधों में नाबालिगों की संलिप्तता सामने आ रही है, जिसके कारण क़ानूनी तौर पर नाबालिग की पहचान उजागर नहीं की जा सकती है, वहीँ नाबालिग को सजा में भी छूट का प्रावधान है, जिससे नाबालिग गंभीर अपराधों को भी अंजाम देने से नहीं चूक रहे है, दिल्ली के निर्भया काण्ड का नाबालिग आरोपी तीन साल की सजा काटकर आराम से आजाद घूम रहा है, अब वो बालिग़ हो चुका है। ऐसे राजधानी रायपुर में भी नशेड़ी नाबालिग लगातार विविध घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है, ऐसे ही अचानक मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध बाइक सवार नाबालिग पर पड़ी। पुलिस के पास आते ही वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान नाबालिग के पास से हथौड़ी और चाकू मिले, जिससे शक और गहरा गया।
जिसके बाद पूछताछ में नाबालिग ने चौंकाने वाला खुलासे किये। उसने बताया कि वह चोरी की नियत से घूम रहा था और मंदिर हसौद थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो नाबालिग ने कुल आठ बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की, जिनमें से चार बाइक की चोरी के मामले मंदिर हसौद, पंडरी और देवेंद्र नगर थानों में पहले से पंजीबद्ध थे। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर उन सभी चोरी की बाइकों को बरामद कर लिया है। यह सफलता पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही का नतीजा है, जिसने न सिर्फ एक शातिर चोर को पकड़ा, बल्कि चोरी की कई घटनाओं का भी खुलासा कर दिया। अब पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है, ताकि नाबालिग की पूरी अपराध श्रृंखला का पता लगाया जा सके। इस मामले के सामने आने बाद ये बातें चिंताजनक है कि अब अपराधों को अंजाम देने में नाबालिग लगातार सक्रिय हो रहे है, इस पर लगाम कैसे लगे वहीँ सोचने वाली बात ये है कि जिस उम्र अपना भविष्य बनाना चाहिये वहां ये अपराधों में लिप्त हो रहे है।