वैश्विक : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस और यूक्रेन दोनों के बीच शांति वार्ता की पहल की, जिसके बाद यूक्रेनी प्रधानमंत्री ने शांतिपूर्ण वार्ता से सहमति जताने के बाद भी अचानक रूस पर 12 ड्रोन से अटैक कर दिया। यूक्रेन ने रूस के सारातोव में 38 मंजिला इमारत पर ड्रोन से हमला किया था। इस हमले को अमेरिका के 9/11 हमले जैसा बताया जा रहा है। यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव की सबसे ऊंची और रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया है। इस ड्रोन हमले में आधी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है, साथ ही एक महिला के बुरी तरह से घायल होने की खबर है।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस का बड़ा बयान आया है। क्रेमलिन ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच कोई सीक्रेट बातचीत नहीं हो रही है। साथ ही इस बातचीत का समय अब खत्म हो चुका है। क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि कुर्स्क में किए गए यूक्रेनी हमले का सही जवाब जरूर मिलेगा। हमने शांतिपूर्ण वार्ता का समर्थन किया था, जिसको यूक्रेन ने दरकिनार कर दिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने उन रिपोर्टों का खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि कुर्स्क क्षेत्र पर यूक्रेन के हमले ने युद्ध विराम वार्ता को बाधित किया है। पेस्कोव ने कहा है कि यूक्रेन साथ अब किसी भी तरह की बातचीत का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
अब जवाबी हमले में रूस ने बड़ा हमला कर दिया है :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
रूस ने यूक्रेन पर जवाब में अब बहुत बड़ा हमला किया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया है कि रूस ने लगभग 100 मिसाइल और 100 ड्रोन से कीव समेत कई शहरों को निशाना बनाया है। जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने इस हमले के लिए सैकड़ों शहीद ड्रोन का इस्तेमाल किया है। यूक्रेन के 12 शहरों में इकठ्ठा हमले की खबर सामने आई है। जानकारी में सामने आय है कि शहीद ड्रोन ईरान के बनाए बेहद खतरनाक ड्रोन माने जाते हैं। यह एक तरह के सुसाइड ड्रोन हैं जिनकी रेंज करीब 2500 किलोमीटर है। वहीं रूस के इस हमले के बाद कीव समेत कई शहरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। रूसी सेना के सूत्रों ने बताया है कि यूक्रेन के प्रमुख एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर हमले का मुख्य निशाना थे।
किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला :
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस सिम्हल ने जानकारी दी है कि यूक्रेन के 15 क्षेत्रों में रूस ने ड्रोन और क्रूज मिसाइलों से हमला किया है। यही नहीं यूक्रेनी पीएम ने कहा है कि रूस ने किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल का भी इस्तेमाल किया है। वहीं यूक्रेनी एयर फोर्स ने दावा किया है कि रूसी ड्रोन अब भी यूक्रेन के आसमानों में मंडरा रहे हैं। कई ड्रोन्स का समूह राजधानी कीव की ओर बढ़ रहा है। वहीं कीव मिलिट्री प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम ने अब तक 15 मिसाइलों और 15 ड्रोन को मार गिराया है। अब यूक्रेन की इस हरकत ने आग में घी डाल दिया है।



