नेताजी होटल संचालक राहुल चंदनानी के साथ जमकर मारपीट, व्यापारियों में आक्रोश, सामने आया ये मामला….। देखें विडियो।

रायपुर : शहर में गुंडागर्दी चरम पर है, आये दिन व्यापारियों के साथ मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे है, जिससे व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। वहीँ अब कटोरा तालाब स्थित नेताजी होटल संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी सामने आई है कि शहर के व्यापारिक क्षेत्र कटोरा तालाब में कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर कुछ व्यापारी सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की गई है। इस घटना से व्यापारियों में भय का माहौल निर्मित हो गया। यह घटना लगभग शाम 5.30 बजे के आसपास हुई है। इस घटना में सचिन मेघानी के साथ कई लोगों द्वारा घूंसे मारते हुए वीडियो वायरल हुआ है। लोगों का कहना था कि नेताजी होटल के संचालक के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया है।

ऐसी शर्मनाक घटना से कटोरा तालाब के व्यापारी आहत हुए हैं, यहाँ इस घटना के बाद से दहशत बनी हुई है। आसपास के लोगों का कहना था कि किसी मामले को लेकर सचिन मेघानी एवं संदीप मेघानी अपने साथ चार-पांच लोगों को लेकर पहुंचा और दुकान से खींचकर राहुल चंदनानी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। यह होटल भाजपा के पूर्व पार्षद स्व. गोपी चंदनानी का बताया गया है। कटोरा तालाब में मारपीट से हंगामा खड़ा होने की घटना के देर शाम को सौ-डेढ़ सौ लोग सिविल लाइंस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान शहर भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल भी पहुंचे थे। मामले में सामने आया है कि कटोरा तालाब क्षेत्र के अधिकांश लोग भाजपा समर्थक हैं, जिसमें दोनों पक्ष भाजपा से जुड़े बताये गये है।

वहीँ विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है, जिसमें से सामने आया है कि पैसे को लेकर आरोपी पक्ष को लगातार घुमाया जा रहा था, जिससे आक्रोशित होकर उसने घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने राहुल चंदनानी की शिकायत पर सचिन मेघानी, करण बजाज, दिव्यांश और कमल के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया है, वहीँ अब इस घटना के बाद कटोरा तालाब व्यापारी संघ ने बुधवार को कार्यकारिणी समिति की आवश्यक बैठक बुलाई है। सचिव सुरेश सहगल के अनुसार दोपहर 12 बजे अध्यक्ष के कार्यालय संत कंवर राम चौक में सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y