‘आयुष्‍मान कार्ड’ धारकों के लिए साय सरकार कर रही बड़ी तैयारी, मिलेगा ये फायदा….।

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा में बड़े बदलाव की योजना बना रही है, इस सुविधा का लोग बड़े स्तर पर पहले से लाभ ले रहे है। अब इसको लेकर राज्य सरकार स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, वर्तमान में शहीद वीरनारायण सिंह योजना और आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। अब सरकार इस राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने जा रही है, जो कि सरकार के घोषणा पत्र के वादे के अनुसार है। अब इसका लोग और ज्यादा लाभ ले पायेंगे।

वर्तमान में आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है। अब इस राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की योजना के तहत, मरीजों को अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी, जिससे चिकित्सा सेवाओं की पहुंच और भी बेहतर होगी। वहीँ अन्य वर्ग भी इस योजना का लाभ ले रहे है।

मध्यवर्गीय परिवारों को अब 1 लाख रुपए का मिलेगा स्‍वास्‍थ्‍य लाभ :

स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को तैयार करने के निर्देश दिए हैं और इसे लागू करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसके साथ ही, मध्यवर्गीय परिवारों के लिए मौजूदा चिकित्सा सुविधा 50 हजार रुपए तक की है, जिसे 1 लाख रुपए तक बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। कुल मिलाकर योजना की राशि को दुगुना किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में लगभग 56 लाख गरीब परिवार और 8.82 लाख मध्यमवर्गीय परिवार हैं। इन सभी परिवारों के इलाज के लिए दी जाने वाली सहायता को दोगुना करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और बेहतर हो सके। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस प्रस्ताव को जल्द लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये ?

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

आयुष्मान कार्ड आधार के जरिये बन जाता है, जिसमें लाभार्थी का फिंगर प्रिंट और परिजन का फिंगर प्रिंट लगता है जिसके बाद फिजिकल कॉपी ना होने के बाद ऑनलाईन आधार कार्ड के जरिये इसका लाभ मिल जाता है, फिजिकल कार्ड चॉइस सेंटर से बनवाने पर मिल जायेगा, मात्र 50-100 रूपये की राशि पर वहीँ चॉइस केंद्र से मिल जायेगा, अथवा डॉ. भीमराव आंबेडकर आधे घंटे आयुष्मान कार्ड बनकर ब्लैक एंड वाईट प्रिंट में मिल जायेगा, जो कि मान्य है।