रायपुर : नशे की गिरफ्त में राजधानी के बदमाश कभी चाकूबाजी तो कभी मारपीट की घटना को अंजाम दे देते है, वहीँ बलात्कार की घटनाओं में भी आरोपी नशे की गिरफ्त में होता है, ऐसे ही बदमाश राजधानी में लगातार विविध घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसे ही राजधानी रायपुर में बुजुर्ग महिला से एक सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। इस घटना में बस ड्राइवर और कंडक्टर पर बलात्कार का आरोप है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने पहले तो महिला को नशीला पदार्थ पिलाया फिर वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया था और दूसरा फरार बताया गया। वहीँ अब दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है। यह मामला टिकरापारा थाना अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय महिला सरायपाली की रहने वाली है। 3 दिन पहले ही महिला का पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद वह राजधानी में बस स्टैंड के पास रह रही थी।
नशीला पदार्थ पिलाकर दिया वारदात को अंजाम :
आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाया इसके बाद उसे बस स्टैंड के पीछे रावणभाठा मैदान में ले गए और वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में एक आरोपी ड्राइवर सोनीलाल झरिया को गिरफ्तार किया गया था वहीं दूसरा आरोपी की फरार था। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश पनपा है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने की जानकारी ताकि घटना की सटीक जानकारी हासिल की जा सके और दोषियों पर जल्द से जल्द जेल भेजा जा सके।
इस घटना ने रायपुर की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। शुक्रवार की रात अंतर्राजीय बस स्टैंड में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। बस चालक और कंडक्टर ने वारदात को अंजाम दिया। सवाल यह उठता है कि, पुलिस एरिया की पेट्रोलिंग क्यों नहीं करती। वहीँ बस स्टैंड में बना पुलिस सहायता केंद्र में भी सन्नाटा पसरा हुआ रहता है। अधिकारी ड्यूटी करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। वहीँ भाटागांव चौक में पुलिस वसूली में लगी रहती है।