प्रदेश के मनरेगाकर्मी बैलगाड़ी के जरिए निकालेंगे न्याय यात्रा, पांचों संभाग में होगा प्रदर्शन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मनरेगाकर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का रूख अपना रहे है। आज प्रदेशभर के मनरेगाकर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।

छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में मनरेगाकर्मी बैलगाड़ी से न्याय यात्रा निकालेंगे और सरकार के पास अपनी मांग रखेंगे। नियमितिकरण और पंचायत नियमावली की मांग को लेकर मनरेगाकर्मी प्रदर्शन करने जा रहे है।

मनरेगा कर्मचारी संगठन के सूरज सिंह ने बताया कि, प्रदेशभर के सभी 17,301 मनरेगाकर्मी लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के पास जा रहे है, इसके लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार हमारी बातों को नहीं सुन रहे है। मंत्री कवासी लखमा हमारे मंच में आकर हमारी मांगों पर आश्वासन दिए थे लेकिन अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इससे नाराज सभी मनरेगाकर्मी एक फिर से सरकार का ध्यानाकर्षित करने जा रहे है, यदि सरकार हमारी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती तो हम एक बार फिर से उग्र आंदोलन का रूख अपनाएंगे।