सवारी बनकर ई-रिक्शा लूटने वाले बदमाश गिरफ्त में, ऐसे दिया था घटना को अंजाम….।

रायपुर : व्यापारी तो व्यापारी सवारी ढोने वालों को भी बदमाश छोड़ नहीं रहे है। ऐसे ही सवारी बनकर ई-रिक्शा में बदमाश बैठे और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर ड्राइवर से मारपीट की। फिर ई-रिक्शा लूटकर भाग निकले बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने उनसे ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया है। यह मामला सिविल लाइन क्षेत्र का है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मोहम्मद नौशाद ई-रिक्शा चलाता है। दोपहर को कुछ लड़के सवारी बनकर उसके ई-रिक्शा में सवार हुए। इसके बाद चारों लड़के उन्हें केनाल रोड चलने के लिए कहा। केनाल रोड पहुंचते ही ऑटो में सवार बदमाशों ने नौशाद से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद नौशाद की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद उनका ई-रिक्शा भी लेकर भाग निकले।

नौशाद ने इसकी शिकायत पर पुलिस में दर्ज करवाई जहाँ पुलिस ने अपराध दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान संदेह के आधार पर तेलीबांधा निवासी मोहन यादव को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी और एक अन्य साथी के साथ लूटपाट करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अरुण उर्फ लिंगराज को भी पकड़ा गया। मोहन और अरुण को जेल भेज दिया गया है। लूट की ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। तीसरे आरोपी की खोजबीन जारी है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y