मुंबई (महाराष्ट्र) : सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद विक्की गुप्ता और सागर पाल को अपनी हत्या का डर सता रहा है। मनोरंजन की दुनिया दाऊद इब्राहीम का दबदबा लम्बे समय से रहा हैं, जिसके कारण फ़िल्में इस्लामिक फ्लेवर में ही बनाई जाती थी, वहीँ कुछ ऐसे मामले समय-समय पर खुलते ही रहते है, जिससे डी कंपनी और बॉलीवुड के कनेक्शन सामने आते है, ऐसे में बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने वाले सागर पाल और विक्की गुप्ता को अब डी कंपनी का डर सताने लगा है। विक्की के भाई ने इसकी लिखित शिकायत गृह मंत्रालय, डीजीपी, बिहार सरकार और जेल अधीक्षक को दी है। साथ ही दोनों आरोपियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। फायरिंग के आरोपियों ने दावा किया है कि दाऊद गैंग के कई सदस्य अन्य मामलों में जेल में बंद हैं, वह उन्हें मारने की योजना बना रहे हैं। वहीँ खुद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों को ये डर क्यूँ सता रहा है? वो खुद भी ऐसे ही कृत्यों में शामिल घटनाओं को लेकर ही जेल में बंद है।
वहीँ गोलीबारी के इन आरोपियों का कहना है कि जेल के अंदर बंद दाऊद गैंग के सदस्यों के अंदर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में बहुत गुस्सा है। इस वजह से उनकी जान को खतरा है। सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया गया था। दोनों ही आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। कुछ दिन पहले ही विक्की गुप्ता से मिलने जेल में उसका भाई साहेब शाह गुप्ता गया था। जेल के अंदर मुलाकात में विक्की ने उससे इस बात का जिक्र किया था। इसके बाद साहेब ने यह पत्र लिखा है। यह मामला सामने आने के बाद विक्की के भाई ने
सलमान के घर पर गोलीबारी से नाराज :
जेल में बंद आरोपी विक्की के भाई साहेब शाह गुप्ता ने एक लेटर लिखकर मामले की शिकायत डीजीपी महाराष्ट्र, गृह मंत्रालय, जेल अधीक्षक और बिहार सरकार से की है। इस मामले में उन्होंने उचित कार्यवाही करने की अपील की है। लेटर में लिखा है कि दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े सदस्य भी उसी जेल में बंद हैं। वह सागर पाल और विक्की गुप्ता को मारने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा निश्चित की जाए। इस लेटर के जरिये साहेब शाह ने चिंता जताई है।
लेटर में लिखा ये सब? :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
गृह मंत्रालय समेत अन्य को लिखे पत्र में आरोपी के भाई ने सलमान खान पर आरोप लगाए कि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए जांच अधिकारी से उचित प्रक्रिया के पालन कराए बगैर चार्जशीट दाखिल कराई है। चार्जशीट में कुछ अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी गईं हैं। उन्होंने आरोपी अनुज थापन की हत्या की जानकारी मीडिया से हासिल हुई है जो कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। इन आरोपों के बाद लेटर में विक्की गुप्ता और सागर पाल को अच्छा इंसान भी बताया गया है। लेटर में लिखा गया है कि दोनों के परिवार उन पर निर्भर हैं। उन्हें जेल के अंदर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि दोनों आरोपियों का भी वही हश्र होगा जो उनके सह-आरोपी अनुज थापन का हुआ था। अनुज की मई में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने जेल में फांसी लगा ली थी। अब अगर ऐसा है कि दाऊद के गुर्गे विक्की और उसके साथी के साथ कुछ अनहोनी कर दें तो ऐसे में जिम्मेदारी किसकी होगी?



