शिवनाथ नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, सामने आया भयानक हादसा।

राजनांदगांव : बारिश में नदियों पर नहाने के लिये अथवा झरनों से दूर रहने के लिये प्रशासनिक अमला कई बार सूचना जारी करता, लेकिन कहीं ना कहीं घटनायें सामने आ ही जाती है। ऐसे ही राजनांदगांव जिले में शिवनाथ नदी में बने एनिकट में नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत हो जाने की खबर सामने आई है। मामले में सामने आया है कि शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। दोनों लड़कों का शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला सुरगी चौकी क्षेत्र का है। यहां पर लगभग 6 से 7 युवक मोखला एनिकट में नहाने के लिए गए हुए थे। तभी दो लड़के सुमित यादव 18 साल और शाहिद अली 12 साल नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में समा गए। आस-पास के लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और दोनों लड़के डूब गए। इस दौरान वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

हादसे की सूचना मिलते ही लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और नदी के किनारे काफी भीड़ जमा हो गई थी वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया, जिसके बाद गोताखोरों की टीम ने दोनों युवाओं के शव को बोट की मदद से बाहर निकाला।

जांच में जुटी पुलिस :

दोनों बच्चों की डूबने से मौत की खबर से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पिकनिक मनाना दोनों दोस्तों के लिए भारी पड़ गया. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घटना में पता चला है कि राजनांदगांव से लगे मोखला में कुछ बच्चे पिकनिक मनाने गए थे। इनमें लखोली क्षेत्र के रहने वाले दो बच्चों की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही होमगार्ड के गोताखोरों को सूचना दी गई, जिसकी मदद से दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया है। बच्चों का शव राजनांदगांव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। -पुष्पेंद्र नायक, सीएसपी, राजनांदगांव