जिस युवक को सांप ने डसा, उसी की चिता के साथ सांप को भी जला दिया, सामने आई ये घटना….।

कोरबा : ग्रामीण क्षेत्रों में सांप से मौते होने के मामले कई बार सामने आते है, ऐसे ही करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बैगामार में सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई। जिस सांप के डंसने से युवक की मौत हुई उस सांप को मारकर युवक के परिजनों ने युवक की चिता के साथ ही जला दिया। युवक की अंतिम यात्रा के दौरान सर्प को रस्सी से बांधकर उसके पीछे-पीछे ले जाया गया और जब युवक का अंतिम संस्कार किया गया वहीं उस सर्प का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया। बारिश के दौरान जिले में सर्पदंश की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसे ही नया मामला करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बैगामार से सामने आया है। यहां ग्राम बैगामार निवासी डिगेश्वर राठिया 22 वर्ष को एक जहरीले सर्प ने डंस लिया था जब परिजनों को पता चला कि उसे जहरीले सर्प ने डंस लिया है तो घर वालों ने घर में उसकी खोजबीन की।

यहां डिगेश्वर को डंसने वाले सांप को परिजनों ने एक टोकरी में बंद कर दिया था। जहां आनन फानन में डिगेश्वर को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान डिगेश्वर की मौत हो गई। जहां पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजन डिगेश्वर के शव को लेकर उसके घर पहुंचे जहां परिजनों ने डिगेश्वर के अंतिम संस्कार की तैयारी की और उसके शव को गांव के श्मशान घाट ले जाया गया तो वहीं दूसरी ओर परिजनों ने डिगेश्वर को जिस सांप ने डंसा था उस सर्प को रस्सी से बांध लिया और डिगेश्वर के अंतिम यात्रा के पीछे-पीछे उस सांप को भी ले जाया गया और जब डिगेश्वर का अंतिम संस्कार किया गया तो उस चिता में सांप को भी डालकर जला दिया गया।

ऐसा पहला मामला :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

यह अपने आप में एक नया मामला देखने को मिला है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सांप डंसने के मामले जब सामने आते हैं, तो ग्रामीण ऐसे सांप को पकड़कर मार देते हैं, दूसरी ओर ग्राम बैगामार में डिगेश्वर को डंसने वाले सांप का उसके साथ ही अंतिम संस्कार किया गया है, जो कि हैरान करने वाला है। घटना में सामने आया है कि युवक की मौत बनकर आए करैत के लिए मच्छरदानी भी कवच का काम न कर सकी। युवक खाट में मच्छरदानी लगा कर सो रहा था लेकिन रात के समय मच्छरदानी के अंदर जहरीला सांप करैत घुस गया और उसके पैर को डंस लिया। युवक ने बिस्तर से उठकर देखा तो मच्छरदानी में सांप लिपटा हुआ था। उसने इसकी सूचना परिजनों को दी तो आनन-फानन में अस्पताल ले गए किंतु रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजन सकते में आ गये।