जब आधी रात को ग्राहक बन शराब लेने पहुंचे एसएसपी, तो हत्थे ये रेस्टोरेंट, फिर हुई पुलिस की छापामार कार्यवाही, देखें विडियो।

रायपुर : राजधानी में देर रात पुलिस की टीम ने होटल-रेस्टोरेंट में छापा मारकर कार्यवाही की। इन जगहों में रात 12 बजे के बाद शराब पिलाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी और एएसपी की दो टीमें सादी वर्दी में ग्राहक बनकर रेस्टोरेंट में गए। जानकारी सामने आई है कि वीआईपी रोड के कैफे-रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस कप्तान ही ग्राहक बनकर पहुंच गए। निर्धारित समय के बाद भी शराब बेचने की सूचना मिलने पर एसएसपी ग्राहक बनकर कैफे-रेस्टोरेंट पहुंचे थे। उन्होंने शराब की मांग की और ऑर्डर आ गया। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने कर्मचारी और संचालकों को धरदबोचा।

इस कार्यवाही के बाद आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। दरअसल शनिवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह स्वयं चेकिंग करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने तेलीबांधा, माना, मंदिरहसौद, राजेंद्र नगर क्षेत्र के कैफे-रेस्टोरेंट की जांच कराई। खुद भी सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर कैफे और रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक कैफे और रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है। चेकिंग के दौरान तय समय के बाद भी शराब बेचा या पिलाया जा रहा था। कुछ स्थानों से हुक्का सामग्री भी बरामद हुई है। ज्ञात हो कि राजधानी में नशे का कारोबार साड़ी रात चलता है।

रात को लगभग 1 बजे एसएसपी सिंह, एएसपी लखन पटले, सीएसपी मणिशंकर चंद्रा अलग-अलग टीम केसाथ चेकिंग में निकले थे। इस दौरान तेलीबांधा के द लिविंग रूम कैफे, माना के एरिया 36 रेस्टॉरेंट एवं कैफे, द बर्न हाउस कैफे में निर्धारित समय से अधिक समय तक संचालित करते मिले। इसके अलावा शराब भी बेचते हुये मिले। इस मामले में एरिया 36 रेस्टोरेंट-कैफे से आरोपी कामता कश्यप को पकड़ा गया। द बर्न हाउस रेस्टोरेंट-कैफे से आरोपी सूरज जाटवार, होटल द लिविंग रूम कैफे, बबलू ढ़ाबा से अमनदीप सिंह, पिंटू ढ़ाबा होटल से आरोपी जतेंद्रर सिंह, होटल पाजी द पिंड के संचालक मंजीत सिंह को अवैध रूप से शराब के साथ गिरतार किया गया। इसी तरह होटल सरदार द किचन के पास नशे झगड़ा करने वाले सहित मंदिर हसौद में अभिषेक अग्रवाल को खुले में शराब पीते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट और तंबाकू अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से 32 पौवा देशी शराब, 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तबाकू, 3 नग हुक्का पाइप, 3 नग हुक्का पॉट जब्त किया गया है।

माता का दरबार सजा है, कर लो दर्शन सारे, माता ही तो करती हरती है बच्चों के दुखड़े सारे : https://youtu.be/vV-2NDbbFWY