धर्म/संस्कृति : शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से हो रहा है। यह हिन्दू आस्था का महत्वपूर्ण पर्व है, इस दिन अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी। शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ इंद्र योग और हस्त नक्षत्र में हो रहा है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जायेगी। इसके लिए दो शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 2 अक्टूबर को देर रात 12:18 बजे से लेकर 4 अक्टूबर को तड़के तड़के 02:58 बजे तक है, जो कि जानकारों द्वारा बताया गया है। उदयातिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 3 अक्टूबर को है। कलश स्थापना के लिए सुबह में 1 घंटा 6 मिनट और दोपहर में 47 मिनट का शुभ मुहूर्त है। आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि के कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है? शारदीय नवरात्रि के पहले के शुभ मुहूर्त, योग और नक्षत्र कौन-कौन से हैं?
शारदीय नवरात्रि 2024 प्रतिपदा तिथि :
अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ: 2 अक्टूबर, बुधवार, देर रात 12:18 बजे से
अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि का समापन: 4 अक्टूबर, गुरुवार, तड़के 02:58 बजे
मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा के साथ गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। जो 11 अक्टूबर तक रहेंगे। इस बार पांच व छह को तृतीया होगी जबकि अष्टमी व नवमी पूजन 11 को किया जाएगा।
सुबह 6:24 से दोपहर 12:39 बजे तक घटस्थापना करने का मूहुर्त रहेगा। इसके लिए मंदिरों को सजाने से लेकर जागरण व भजन संध्या के लिए मंदिर समितियों ने तैयारी पूरी कर दी है।
दो दिन रहेगी तृतीय की तिथि :
माता का दरबार सजा है, कर लो दर्शन सारे, माता ही तो करती हरती है बच्चों के दुखड़े सारे : https://youtu.be/vV-2NDbbFWY
अश्विन मास के शुल्क पक्ष की प्रतिपदा के साथ नवरात्र शुरू होते हैं। इस दौरान व्रत रख पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। आचार्य डा. सुशांत राज ने बताया कि इस बार पांच व छह अक्टूबर को तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा होगी। तृतीया तिथि दो दिन रहेगी, जिससे नवरात्र की अवधि बढ़ेगी। तिथि वृद्धि शुभ होती है और समृद्धि लाती है। वहीं, 11 को अष्टमी नवमी का पूजन एक दिन होगा। अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर दोपहर 12.31 से शुरू होगी और 11 को दोपहर 12.06 पर समाप्त होगी। इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। सुबह 6: 24 से दोपहर 12:39 बजे तक घटस्थापना करने का मूहुर्त रहेगा। वहीँ इस पर्व को लेकर जगह-जगह भव्य पंडाल बनाये गये है और विशेष तैयारियां भी शुरू हो गई है।
मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
बाजार में रौनक बढ़नी शुरू हो चुकी है। दुकानों में पूजा सामान सजना शुरू हो गया है। मंगलवार को भी सहारनपुर चौक, हनुमान चौक के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में माता की मूर्तियों के अलावा परंपरागत कलश, हवन पात्र खरीदने वालों की भीड़ रही। वहीँ बाज़ार में ग्राहकी भी अब से बढ़ना शुरू हो जायेगी , जो पितृपक्ष के कारण कम हो जाती है।