कवर्धा : कवर्धा जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। आरोपी युवक खुद को हिंदू बताकर लड़कियों से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाता था और फिर जादू- टोना सिखाने के नाम पर दुष्कर्म करता था। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के पति को जेल से छुड़ाने के नाम पर 3 लाख रुपये भी ठग लिए थे। आरोपी का नाम साहिल खान है लेकिन उसने राजू सींग के नाम पर फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, बलात्कार समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले में सामने आया है कि साहिल खान नामक युवक ने खुद को राजू सींग (फर्जी आधार कार्ड के हिसाब से) बताकर एक महिला के साथ धोखा किया। आरोपी ने पीड़िता को तांत्रिक होने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके पति को जेल से छुड़वाने का झूठा वादा कर उससे तीन लाख रुपये की ठगी की।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, लगभग छह महीने पहले पीड़िता की मुलाकात साहिल से हुई थी, जिसने तंत्र-मंत्र के जरिए अपनी पहचान स्थापित की और उससे नजदीकियां बढ़ाई। उसने दावा किया कि वह पीड़िता के पति को एक गंभीर मामले (307) में जेल से जल्दी छुड़वा सकता है। इस झांसे में फंसकर, पीड़िता ने आरोपी को पैसे दिए, लेकिन इसके बदले में उसे सिर्फ धोखा मिला। बहाने से उसने महिला से दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दे दिया।
आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर छिपाई पहचान :
मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
पुलिस ने बताया कि साहिल ने एक फर्जी आधार कार्ड बनवाया था, जिसमें वह खुद को हिंदू नाम राजू सींग बताकर पेश कर रहा था। जब इस मामले की जांच की गई, तो पुलिस को उसकी असली पहचान का पता चला, जिसके बाद उसे मध्यप्रदेश के मंडला जिले से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, कवर्धा में आरोपी का जुलूस भी निकाला गया, जिससे लोगों को उसकी करतूतों के बारे में अवगत कराया गया। पीड़िता ने सिटी थाने कोतवाली थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि, 6 महीने पहले चाय की दुकान पर उसकी मुलाकात हुई थी। जहां आरोपी साहिल खान ने उससे बात करने की कोशिश की थी। लेकिन पीड़िता ने उसे भगा दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसकी जानकारी जुटाई और घर आया।
जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद को हिंदू राजू सींग के रूप में पेश किया था। आधार में उसका पता समनापुर, नैनपुर दर्ज था। आरोपी ने महिला का फायदा उठाते हुए हिंदू रीति- रिवाज से तंत्र- मंत्र करवाने को कहा, जिस पर पीड़िता ने हामी भर दी थी। आरोपी ने फिर जज को पैसे देने के नाम पर 6 महीने में 3 लाख रुपये भी ठग लिये, और साथ ही महिला को परेशान भी करने लगा, उसने महिला को तरह – तरह मानसिक यातनायें भी दी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की असली पहचान उजागर की और उसके खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने लोगों से इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से सावधान रहने की अपील की है।
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw