हैदराबाद (तेलंगाना) : गणेशोत्सव पर जगह – जगह पथराव उअर हमले की घटनायें सामने आई है, वहीँ अब जहाँ नवरात्री में गरबा को लेकर बवाल चल रहा था, लेकिन कोई धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाली घटना सामने नहीं आई थी, वहीँ अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मां दुर्गा की एक प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शहर के नामपल्ली में शुक्रवार को उपद्रवियों ने एक पंडाल में दुर्गा प्रतिमा को कथित तौर पर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। उसने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त ए चंद्रशेखर के मुताबिक, अज्ञात व्यक्तियों ने तड़के मूर्ति के एक हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि मूर्ति को उसके मूल स्वरूप में फिर से स्थापित कर दिया गया है और देवी माता की पूजा-अर्चना जारी है। घटना के बाद से क्षेत्र के हिन्दुओं में आक्रोश है।
‘तोड़फोड़ का बदला लेने का समय आ गया है’ :
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।’ इस बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता माधवी लता ने पंडाल का दौरा किया। माधवी लता ने कहा कि इस तरह की हरकतें पिछले कई सालों से बार-बार हो रही हैं और अगर यह जारी रहा तो वह चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है कि जो भी तोड़फोड़ की जा रही है उसका सभी हिंदू बदला लें। शायद वे सोच रहे हैं कि वे हमें छिन्न-भिन्न कर देंगे, लेकिन वे बार-बार ऐसी हरकतें कर हमें एकजुट कर रहे हैं। मैं उन्हें चेतावनी देती हूं।’ वहीँ हैदराबाद में चुनाव प्रचार के दौरान गंदे अपशब्दों और बड़े अपमान का घूंट पीना पड़ा था।
मामले की जांच में जुटी बेगम बाजार पुलिस :
बेगम बाजार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस बीच मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर पर भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा है कि यह बेहद परेशान करने वाली बात है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा तेलंगाना इस तरह की हरकत की निंदा करती है। दुर्गा पूजा चल रही है। हम तेलंगाना पुलिस और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए। हमें संदेह है कि कुछ लोग हंगामा खड़ा करना चाहते थे। यह स्वीकार्य नहीं है। हम जल्द से जल्द पूरी जांच की मांग करते हैं।’ बता दें इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि की धूम है और हर शहर में मां दुर्गा के एक से बढ़कर एक पंडाल सजाए गए हैं। जगह – जगह हिन्दू समाज के लोग शांतिपूर्ण अपना पर्व मना रहे है।
माता का दरबार सजा है, कर लो दर्शन सारे, माता ही तो हरती है बच्चों के दुखड़े सारे : https://youtu.be/vV-2NDbbFWY
कोलकाता में भी मचा है बवाल :
कोलकाता के मेटियाब्रुज क्षेत्र में एक दुर्गापूजा पंडाल में कुछ लोगों ने खूब उत्पात मचाया। इस दौरान भीड़ ने पंडाल समिति को पूजा रोकने को कहा और कहा कि अगर पूजा नहीं रोकी गई तो मां दुर्गा की मूर्ति को वो तोड़ देंगे। इसकी शिकायत पुलिस में भी कर दी गई है। पश्चिम बंगाल के मेटियाब्रुज इलाके के केएमसी वार्ड नंबर 133 में दुर्गा पूजा के दौरान विवाद देखने को मिला है। दरअसल पश्चिम बंगाल भाजपा ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा ने लिखा, पश्चिम बंगाल के केएमसी वार्ड नंबर 133, मेटियाब्रुज में बंगाली हिंदू दुर्गापूजा मना रहे थे, जहां पर परेशान करने वाले दृश्य सामने आए हैं। सुबह में जब दुर्गापूजा के दौरान लोग ढाक और शंख बजा रहे थे, तो इससे ममता बनर्जी के वोट बैंक का एक वर्ग नाराज हो गया। लगभग 60-70 लोगों की भीड़ पंडाल में घुस गई और धमकी देने लगी कि अगर तुरंत उत्सव को नहीं रोका गया तो वे मां दुर्गा की मूर्ति को नष्ट कर देंगे।