बहराइच (उ.प्र.) : बहराइच में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा को गोली मार दी गई थी. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश शुरू की जिसके बाद आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी. कहा जा रहा है कि बहराइच हिंसा मामले का आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था. महाराजगंज कस्बे में 13 अक्टूबर की शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच दंगे भड़क उठे, जिससे दोनों समुदायों के बीच जमकर झड़प हुई। मामले में पुलिस ने 12 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के दौरान 50 से अधिक घरों में तोड़फोड़ भी की गई है। इन घरों में एक भी शख्स मौजूद नहीं है। हरदी और महसी क्षेत्र 20 किमी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई हैं।
अब इस हिंसा के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी बीच अब प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और लोक निर्माण विभाग की तरफ से महाराजगंज क्षेत्र में अवैध निर्माण वाले घरों और दुकानों पर नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें राम गोपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल का घर भी शामिल है।
लोक निर्माण विभाग ने नोटिस में दुकान और मकान के मालिकों से जवाब मांगा है। विभाग ने कहा निर्माण से पहले अगर जिला अधिकारी से अनुमति नहीं ली है तो कार्यवाही होगी। महसी महराजगंज के दर्जनों मकानों-दुकानों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया गया है। सभी आरोपियों के मकानों को जमींदोज किया जायेगा।
बहराइच लोक निर्माण विभाग द्वारा आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर जिस नोटिस का चस्पा किया गया है उसमें कुण्डासर महसी नानपारा प्रमुख जिला मार्ग के किमी० 38 में महराजगंज के किनारे अवैध निर्माण का जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कि कुण्डासर महसी नानपारा मार्ग प्रमुख जिला मार्ग की श्रेणी का मार्ग है। विभागीय मानक के अनुसार प्रमुख जिला मार्ग पर रूरल एरिया में मार्ग के मध्य बिन्दु से 60 फूट की दूरी के अंदर बिना विभागीय अनुमति के कोई भी निर्माण कराया जाना अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है।
लोक निर्माण विभाग ने चस्पा किया नोटिस :
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
लोक निर्माण विभाग की नोटिस में कहा गया है कि आपको नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है कि यदि आपने यह निर्माण जिलाधिकारी महोदय, बहराइच अथवा पूर्व विभागीय अनुमति से किया गया है तो उसकी मूल प्रति तत्काल उपलब्ध करायें तथा उक्त अवैध निर्माण तीन दिन के अंदर स्वयं हटा लें। अन्यथा की दशा में अवैध निर्माण पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से हटवाने की कार्यवाही की जायेगी और कार्यवाही में किए गए व्यय को भी राजस्व के माध्यम से आपसे ही वसूल किया जायेगा।
पुलिस ने अब तक 60 लोगों को किया गिरफ्तार :
बहराइच में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपी सरफराज, मोहम्मद तालीम, अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा चौधरी की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस तरह शुरू हुआ विवाद :
मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा ने एक छत पर चढ़कर झंडा उतार दिया था और जयश्रीराम के नारे भी लगाए थे। इसके बाद रामगोपाल की हत्या कर दी गई थी। जिस छत पर रामगोपाल चढ़े थे, वहां पर अभी भी खून के निशान और खाली कारतूस हैं।हिंसा में घायल सरोज तिवारी के भाई संतोष तिवारी घटना वाले दिन मौके पर थे। संतोष तिवारी ने बताया कि जब मूर्ति इधर आई तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा, इस पर हम लोगों ने कहा कि रोक क्यों लगा रहे हो? जब हम लोग तुम्हारे पर्व में कोई रोक नहीं लगाते, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा, हम मारेंगे और धमकी दी। उन्होंने बताया कि घायल भाई का इलाज लखनऊ में चल रहा है, उनका स्वास्थ अभी सही नहीं है। वहीँ इस घटना के बाद क्षेत्र का माहौल ख़राब चल रहा है।



