छोटी सी बात को लेकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गई नाबालिग और फिर….।

बिलासपुर : कम उम्र में सोचने विचारने की कम शक्ति होने के कारण बच्चे कोई भी अनुचित कदम उठा लेते है, साथ में इस उम्र में प्यार के नाम पर आकर्षण को लेकर कई नाबालिग किशोर बड़ी मुश्किलों में भी फंस जाते है, वहीँ आज के समय में किशोरावस्था के युवाओं को प्रेम रोग लग गया है, जिसमें वो कहीं ना कहीं भयानक कदम उठाने में भी संकोच नहीं करते। ऐसे ही एक मामले में जहाँ किशोरी आत्महत्या करने रेल्वे ट्रैक पर पहुंच गी थी, वहां डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर किशोरी को ट्रैक से हटाकर दूर ले गई। पूछताछ के बाद किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि बुधवार की सुबह एक किशोरी कोटा रेलवे स्टेशन के पास घूम रही थी। उसकी हरकतें संदिग्ध थी। वह ट्रैक के किनारे पर ही टहल रही थी। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। इस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई।

आरक्षक किसी तरह उसे ट्रैक से दूर लेकर गया :

वाहन में तैनात आरक्षक सुरेंद्र कौशिक उसे ट्रैक से दूर लेकर गए। इसके बाद किशोरी से पूछताछ की गई। किशोरी ने बताया कि वह मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र की रहने वाली है। उसका ब्वाय फ्रेंड उसे घुमाने लेकर नहीं गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाने की सोची।

मामले में सामने आया कि घुमाने नहीं ले जाने को ​लेकर हुआ विवाद हुआ तो इसके बाद किशोरी ने उससे ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद किशोरी आत्महत्या करने कोटा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इससे पहले ही जवानों ने उसे बचा लिया। घटना की पूरी जानकारी किशोरी के परिजनों को दी गई है। इसके बाद पुलिस की टीम उसे लेकर घर पहुंची। परिजनों को पूरे मामले की जानकारी देकर किशोरी को समझाईश दी गई है। साथ ही परिजनों को नसीहतें दी गई हैं। इस घटना से परिजन भी हैरान है, वहीँ ऐसे मामलों के बारे में माता-पिता को आसानी से पता नहीं चल पाता।

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM