महिला गुमशुदा, पति ने थाने में लगा ली फांसी, थाना प्रभारी और आरक्षक निलम्बित, सामने आया हैरान करने वाला मामला।

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान एक युवक ने फांसी लगा ली, यह युवक पहले से ही परेशान था, वहीँ पुलिस बार-बार पूछताछ के लिये बुलाती थी। वहीँ फिर इस मामले में कार्यवाही करते हुए एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और एक आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है। इस घटना को लेकर गुरुवार देर रात थाने में जमकर बवाल हुआ था। इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, संतोषी नगर निवासी 30 वर्षीय गुरुचरण मंडल एनएचएम का भृत्य था और जिला अस्पताल बलरामपुर में पदस्थ था।

गुरूचरण मंडल की पत्नी रीना मंडल लगभग 20 दिनों से लापता है। ऐसे में युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए पत्नी को खोजने की गुहार लगाई थी। गुमशुदगी की शिकायत के बाद युवक को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया जाने लगा, लगातार थाने जाने और किसी भी प्रकार का हल ना निकला पाने से युवक काफी मानसिक रूप से परेशान था। बुधवार को भी युवक को पूछताछ के नाम पर थाने बुलाया गया था। पुलिस गुरुचरण मंडल को थाने में रखकर पूछताछ कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को लगभग पौने चार बजे यह जानकारी सामने आई कि, युवक ने थाने के अंदर बने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

आक्रोशित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने किया चक्काजाम :

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

इस गम्भीर घटना की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी थाना पहुंच गए। इसके साथ ही मृतक के परिजन को भी मामले की जानकारी दी गई। स्वास्थ्यकर्मी मृतक गुरुचरण मंडल के पिता से मुलाकात करना चाहते थे और मृतक के पिता भी अपने बेटे का शव देखना चाहते थे। लेकिन आरोप है कि, पुलिस ने न ही पिता को बेटे का शव देखने दिया और न ही स्वास्थ्यकर्मियों से उन्हें मिलने दिया। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों का आक्रोश भड़क उठा। एनएचएम के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने थाने का घेराव करने के साथ ही एनएच 343 की सड़क को जाम कर दिया। इस घटना से परिजन सकते में है, वहीँ लापता महिला का कोई पता नहीं है।

महिला के ससुरालियों ने लगाया आरोप :

गुमशुदा महिला के भाई ने बताया कि, मृतक अपनी पत्नी रीना को प्रताड़ित करता था। पत्नी के प्रति उसका व्यवहार ठीक नहीं था। उसकी सास ने भी उसे घर से निकाल दिया था, वह एक छोटे से कमरे में रह रही थी। इसी बीच बहन रीना पिछले 15 दिनों से लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पूछताछ के लिए उसके पति को थाना बुलाया गया। लेकिन उसने थाने में ही आत्महत्या कर ली। गुमशुदा महिला की मां ने बताया कि, बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। बेटी-दामाद के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। बेटी ने बताया था कि, उसे ससुराल में बहुत दुख है। सब परेशान करते हैं।