ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर मची भगदड़, कई यात्री घायल और 2 की हालत गंभीर।

मुंबई (महाराष्ट्र) : रेलवे की व्यवस्था काफी चरमरा गई है, लोकल डिब्बे कम कर दिए गये है, स्लीपर कोच एंट्री बंद कर दी गई है, जिसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे ही हालात के कारण मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लगभग कई यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना देर रात दो बजे हुई है। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई यात्री जख्मी हो गए। इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जाने की जल्दी में यात्री मुसीबत में फंस गये।

त्यौहार के समय पर भारतीय रेल में भीड़ होना आम बात है। ऐसे में अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। मुंबई में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में दीपावली के मौके पर अपने घर आते हैं। इनमें अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के होते हैं। इसी वजह से गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ मची, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस समय सभी ट्रेनें ठसाठस चल रही है।

सुबह 5.10 पर ट्रेन के निकलने का समय :

यह हादसा बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। ट्रेन संख्या 22921, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के निकलने का समय सुबह 5.10 बजे था, लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर 2.55 बजे लग गई। ऐसे में यात्री जल्दी से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और इसी वजह से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में ही कई लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है। अन्य लोग भी घायल होने की आशंका जताई गई है।

मुंबई-बिहार रूट पर स्पेशल ट्रेन चला रहा रेलवे :

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

भारतीय रेलवे मुंबई से बिहार के रूट पर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन दीपावली और छठ के त्योहार के समय होने वाली भीड़ के लिए चलाई जा रही है। वहीँ घटना पर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि साप्ताहिक ट्रेन बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस री शेड्यूल हुई थी। यह गाड़ी सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर चलने वाली थी। री शेड्यूल होने के बाद आज सुबह गाड़ी प्लेटफॉर्म पर लेट आई। रात 3 से साढ़े 3 बजे के आसपास गाड़ी आई। स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने से जनरल बोगी में चढ़ने के लिए भगदड़ सी मच गई।

सामने आई जानकारी के मुताबिक 9 लोग घायल थे, लेकिन रेलवे ने पुष्टि की है कि कुल 10 लोग घायल हैं। कुछ लोगों के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, कुछ एक के कमर में फ्रैक्चर हुआ है। दो घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, बाकी भाभा अस्पताल में एडमिट हैं। ट्रेन आखिरकार 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हो गई, स्थिति शांत है। वहीँ रेलवे की व्यवस्था पर लोगों ने आक्रोश जताया है।

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

पूरा प्लेटफॉर्म लोगों से खचाखच भरा हुआ था। जिस ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ मची, वह ट्रेन 22 कोच की है और उसमें सिर्फ सामान्य कोच ही लगे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में मजदूर और गरीब वर्ग के लोग इस ट्रेन से सफर करते हैं। यही लोग लंबे समय से ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। 1000 से 1500 लोगों की क्षमता वाले पलटफॉर्म पर 2500 के करीब लोग इकट्ठा हो गए थे। यह ट्रेन रीशेड्यूल भी हुई थी। ऐसे में जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो इसमें चढ़ने के लिए भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

सामान्य कोच में रिजर्वेशन नहीं होता है और पहले चढ़ने वाला व्यक्ति ही सीट हासिल कर लेता है। इसी वजह से सामान्य कोच में चढ़ने वाले लोग जल्दीबाजी करते हैं। बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में सभी 22 बोगियां सामान्य श्रेणी की हैं। इसी वजह से इसमें चढ़ने के लिए भगदड़ मची। प्लेटफॉर्म में पहले ही क्षमता से ज्यादा लोग थे। इस वजह से हादसा हुआ।