मुंबई (महाराष्ट्र) : लगातार कुछ वर्षों से बॉलीवुड के हालात ख़राब है, इक्का दुक्का फ़िल्में ही बड़ी मुश्किल से चल पा रही है, कोई भी बड़े बजट की फिल्म में हाथ डालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है, वहीँ दिवाली पर इस बार तगड़ा क्लैश होने जा रहा है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से टकराएगी। दोनों ही फिल्मों को तीन दिन की छुट्टियों का फायदा मिलेगा। अगर कहानी पसंद आई तो ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देंगी। अब जबकि अधिकतर लोगों में सिनेमा हाल जाकर फिल्म देखने का क्रेज कम हो गया है, इअसे में इनकी हिट को लेकर संदेह जग जाता है।
दिवाली में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में, फिल्मों की दुनिया में भी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। आखिरकार इस मौके पर साल का सबसे बड़ा क्लैश जो होने वाला है। जी हां, इस बार दिवाली पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के बीच धमाकेदार मुकाबला तय हो चुका है। हालांकि, फिल्मी दुनियावालों की ओर से इस क्लैश को टालने की काफी कोशिशें की गईं। लेकिन वो इसमें नाकामयाब रहे। ऐसे में, फिलहाल दोनों ही फिल्मों के बीच ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन हासिल करने की कोशिशें जारी हैं। सिंघम अगेन को लेकर जहां फैंस मल्टीस्टारर कास्ट की वजह से क्रेजी हैं। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ को सुपरहिट ‘स्त्री 2’ के बाद चर्चित हॉरर कॉमेडी जॉनर की अगली एंट्री माना जा रहा है। पिछले करीब दो महीने से ठंडे पड़े बॉक्स ऑफिस पर अगले हफ्ते रौनक लौटने वाली है।
‘कमाई के लिए मिलेंगे ज्यादा दिन’ :
दिवाली पर होने वाले साल के सबसे बड़े क्लैश के बारे में बात करने पर वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा कहते हैं, ‘अगस्त में आई फिल्म ‘स्त्री 2′ के बंपर प्रदर्शन के बाद से बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हैरानी की बात है कि पिछले दो महीनों से नॉर्थ, साउथ और हॉलीवुड किसी की फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। ऐसे में, सिनेमावालों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है।’
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
‘उम्मीद है कि दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन से बात बन सकती है। फिलहाल अच्छी बात यह है कि दिवाली 31 अक्टूबर को पड़ रही है। ऐसे में, दोनों फिल्मों को कमाई के तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी। अगर फिल्मों का कंटेंट दर्शकों को भा गया, तो ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3′ मिलकर बॉक्स ऑफिस में जान फूंकने का दम रखती है।’ वहीँ लगातार नुकसान से सिनेमा हाल मालिक भी काई परेशानियों का सामना कर रहे है।
‘दोनों फिल्मों को देंगे बराबर शोज’ :
राजधानी स्थित डिलाइट मल्टीप्लैक्स के सीईओ राजकुमार मेहरोत्रा ने बताया, ‘यह सच है कि मौजूदा साल 2024 सिनेमावालों के लिए अच्छा नहीं बीता है। इस बार तो गांधी जयंती और दशहरा जैसी रिलीज डेट पर भी बड़ी फिल्में नहीं आईं। ऐसे में, अब हमें दिवाली पर रिलीज होने वाली साल की दो सबसे बड़ी फिल्मों ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3′ के क्लैश से उम्मीदें हैं। हमारे पास दो स्क्रीन हैं। हम दोनों पर दोनों फिल्मों को बराबर शोज में चलाएंगे।’
मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti