गाजा के अस्पताल से हमास के 100 आतंकियों को पकड़ा इजरायली सेना ने।

 जेरुसलम (इजराइल) : इजराइल हमास का युद्ध अपने चरम पर है, इसमें ईरान और हिजबुल्लाह भी कूद चुके है। हमास के खिलाफ जंग लड़ रही इजरायली सेना को अब बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायली सुरक्षा बल की तरफ से सोमवार को बताया गया है कि इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में छापेमारी के दौरान लगभग 100 संदिग्ध हमास आतंकवादियों को पकड़ा है। इस बीच गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों और हमास ने अस्पताल में किसी भी आतंकवादी की मौजूदगी से इंकार किया है। इस अस्पताल पर इजरायली सेना ने बीते सप्ताह शुक्रवार को धावा बोला था। आपको बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर से यह युद्ध शुरू हुआ है जो कि 1 साल से ज्यादा समय से जारी है और दूर – दूर तक इसका कोई परिणाम नहीं आ रहा है।

पकड़े गए आतंकी :

इजरायली सेना ने कहा, “सैनिकों ने परिसर से लगभग 100 आतंकवादियों को पकड़ा है, जिनमें वो आतंकवादी भी शामिल हैं जिन्होंने नागरिकों को निकालने के दौरान भागने का प्रयास भी किया था। अस्पताल के अंदर उन्हें हथियार, आतंकी फंड और खुफिया दस्तावेज मिले हैं।” इसी बीच यहां यह भी बता दें कि, गाजा में फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमास और इजरायल के बीच एक साल से जारी जंग में 43,000 फिलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इजरायल का हमला लगातार जारी है।

हमास के आतंकियों ने किया था हमला :

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

इजरायल और हमास के बीच जंग को एक साल से भी अधिक का समय बीत चुका है। फिलहाल, जंग थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इजरायल और हमास के बीच जंग तब शुरू हुई थी जब बीते साल सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। हमास के आतंकियों ने हमला कर करीब 1200 इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था और 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इजरायल ने पलटवार करते हुए गाजा में भीषण बामबारी की है, जो लगातार जारी है। इजरायली हमलों की वजह से गाजा का 75 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर मलबे में तब्दील हो गया है। हालात बेहद भयावह हैं। गाजा के लोग पानी, खाना और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। उनका जीना काफी मुश्किल हो चुका है।